• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत- अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बातचीत...केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे वाशिंगटन !

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वाशिंगटन दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनकी अमेरिकी समकक्ष से ट्रेड डील पर बात हुई।
featured-img

India- US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात चल रही है। भारत के केंद्रीय वाणिज्य-उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी वाशिंगटन दौरे पर हैं, (India- US Trade Deal) उन्होंने अमेरिकी समकक्ष हावर्ड लुटनिक से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर पहले चरण की चर्चा चल रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने और क्या बताया? भारत-अमेरिका में ट्रेड डील कहां तक पहुंची? जानते हैं...

पीयूष गोयल का वाशिंगटन दौरा

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाशिंगटन का दौरा किया। भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाशिंगटन में अमेरिकी समकक्ष मंत्री हावर्ड लुटनिक से वार्ता की। खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मुलाकात की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण में तेजी लाने को लेकर मंत्री हावर्ड लुटनिक के साथ सार्थक चर्चा हुई।

India- US Trade Deal

भारत- अमेरिका में ट्रेड डील पर बात

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इससे पहले मार्च में भी वाशिंगटन का दौरा कर चुके हैं, उस वक्त भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वहां द्विपक्षीय व्यापार को लेकर बात की थी। अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाशिंगटन का दौरा किया है। इस वक्त भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वाशिंगटन का दौरा और वहां अमेरिकी समकक्ष हावर्ड लुटनिक से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

ट्रेड डील को लेकर अब आगे क्या?

अमेरिका से भारत की ट्रेड डील को लेकर मंत्री स्तर पर बैठक हो चुकी हैं। अब दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार बात करेंगे। ट्रेल डील पर बातचीत का सिलसिला 22 मई तक जारी रह सकता है। फिलहाल दोनों देश व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं। दोनों देश ट्रेड डील को फाइनल टच देने से पहले पारस्परिक फायदे को लेकर संभावना तलाश रहे हैं। इसको लेकर बाजार, गैर शुल्क सहित अन्य बिंदुओं पर बातचीत की जा रही है। इस बीच यह भी गौरतलब है कि लगातार चौथे वित्त वर्ष 2024-25 में भी अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा।

यह भी पढ़ें: फ्लैट की बालकनी में नहीं रख सकेंगे गमला ! भारत में कहां-क्यों लगी ऐसी पाबंदी?

यह भी पढ़ें: Turkiye Azerbaijan Visa: तुर्किए और अजरबैजान के लिए वीजा आवेदनों में 42% की आई गिरावट, हुआ बड़ा नुकसान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज