Free trade: भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि...ब्रिटेन से फ्री ट्रेड पर सहमति ! क्या फायदा?
India- UK Free Trade: भारत को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। भारत और ब्रिटेन के बीच अब ट्रेड बिल्कुल फ्री होगा। भारत और ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमत हो गए हैं। (India- UK Free Trade) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी दी। PM मोदी ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति को द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में मील का पत्थर बताया और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की सफलता पर खुशी जाहिर की।
भारत- ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है, अब दोनों देशों के बीच ट्रेड फ्री हो सकेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बताया कि भारत और ब्रिटेन ने महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को सफलतापूर्वक किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में मील का पत्थर बताया। दोनों देशों ने इस समझौते पर बनी सहमति को लेकर खुशी जाहिर की।
दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समझौता
फ्री ट्रेड समझौता दोनों देशों के लिए ही अहम है। इससे दोनों देशों में व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक समझौते व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेंगे। इसके अलावा ऐसे समझौतों से आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार बहुमुखी मजबूत साझेदारी की आधारशिला है। भारत और ब्रिटेन दोनों ही इस समझौते से काफी खुश हैं।
भारत- ब्रिटेन में समझौते से क्या लाभ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने के बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनने के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को भारत आने का न्योता भी दिया है। फिलहाल मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड समझौते से काफी फायदा होगा। द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी के साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे दोनों देशों के बीच सहयोग और समृद्धि के नए युग का रास्ता खुलेगा।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान की बर्बादी के लिए भारत का एक और कदम...! क्या है पाकलदुल प्रोजेक्ट?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: सायरन, ब्लैक आउट...एक्शन ! क्या होता है नागरिक पूर्वाभ्यास, आपात स्थिति में कैसे करेगा बचाव ?
.