Sindhu Treaty: पाकिस्तान को एक और करारा झटका... सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का दो टूक जवाब?
India Pakistan Tension: भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान को एक और करारा झटका लगा है। इस बार पाकिस्तान को झटका वर्ल्ड बैंक ने दिया है। (India Pakistan Tension) भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों पर कड़े एक्शन का ऐलान किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए और सिंधु जल समझौता भी रोक दिया। इसके बाद पाकिस्तान सिंधु जल समझौता शुरु करवाने को लेकर वर्ल्ड बैंक पहुंचा। मगर वर्ल्ड बैंक ने उसे दो टूक जवाब देकर बैरंग लौटा दिया।
पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से झटका
पाकिस्तान को अब वर्ल्ड बैंक से झटका लगा है। भारत की ओर से सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिए जाने के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से बड़ी आस थी। पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से संपर्क भी किया और सिंधु जल समझौते का निलंबन रद्द करवाने की मांग रखी। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड बैंक ने सिंधु जल संधि मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। वर्ल्ड बैंक की ओर से कहा गया कि सिंधु जल संधि में वर्ल्ड बैंक सिर्फ मध्यस्थ है। वह भारत को सिंधु जल समझौते पर मजबूर नहीं कर सकते।
अमेरिका ने किया पाक से किनारा
अमेरिका भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में दखल देने से किनारा कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म करना उनका काम नहीं हैं। इधर, पाकिस्तान की तरफ से सहयोगी देशों से कर्ज मांगने का मामला भी सामने आया है। हालांकि युद्ध के हालातों के बीच फंड की मांग को लेकर किरकरी होने पर पाकिस्तान ने पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उनकी वेबसाइट हैक हो गई थी।
भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव जारी
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रहा है। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने उरी और पुंछ इलाकों में गोलीबारी की। गुरुवार को कई सैन्य ठिकानों को टारगेट करने के लिए ड्रोन अटैक की कोशिश की। मगर भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ड्रोन अटैक की सभी कोशिशों को विफल कर दिया। बॉर्डर पर भी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब वर्ल्ड बैंक से पाकिस्तान को झटका मिला है।
यह भी पढ़ें: India: उरी-पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी...! राजस्थान, जम्मू, पंजाब में ब्लैक आउट
यह भी पढ़ें: India: राज्यों को आपात शक्तियां प्रयोग करने की छूट... जंग के हालातों के बीच गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र !
.