India: राज्यों को आपात शक्तियां प्रयोग करने की छूट... जंग के हालातों के बीच गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र !
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है। (India Pakistan Tension) भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश भी कर चुका है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने की छूट दे दी है। क्या है पूरा मामला? जानिए...
केंद्रीय गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र
भारत और पाकिस्तान के बीच अब जंग जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा, लगातार हमले कर रहा है। जिसका भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को अलर्ट रहने को कहा है। यह पत्र ऐसे वक्त में लिखा गया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव परवान पर है।
'अलर्ट रहें, आपात शक्तियां प्रयोग करें'
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आने वाली आपात शक्तियों के प्रयोग की छूट भी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आदेश में राज्यों को युद्ध की आशंका को देखते हुए नागरिकों के लिए पर्याप्त रसद सामग्री सहित अन्य जरुरी सामान की खरीद करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे आपात स्थिति में नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस पत्र में राज्य के मुख्य सचिवों को अलर्ट रहने के साथ नागरिक सुरक्षा को लेकर चौकस रहने को कहा गया है।
भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव जारी...
भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। इससे पहले से ही पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर सुसाइड और मिसाइल ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की। हालांकि पाकिस्तान के इन सभी ड्रोन हमलों को भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। बॉर्डर पर भी सेना ने पाकिस्तान को गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। मगर इसके बावजूद पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: युद्ध के वक्त क्या खत्म हो जाते हैं आपके संवैधानिक मौलिक अधिकार? समझिए अनुच्छेद 358 और 359 का असली मतलब...
यह भी पढ़ें: जंग के बीच ट्वीट कर फंड मांग बैठा पाकिस्तान, किरकिरी हुई तो सुनिए दे डाली ये अजीब सफाई?
.