• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जैसलमेर में अटैक की कोशिश...बॉर्डर एरिया में स्कूल बंद, बंकर खुले ! बॉर्डर पर कैसे हालात?

जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक की कोशिश की गई। डिफेंस सिस्टम ने इसे फेल किया। बॉर्डर पर कैसे हालात? जानें
featured-img

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात यानी कुछ देर पहले तक जम्मू, पंजाब और राजस्थान में सुसाइड ड्रोन और मिसाइल ड्रोन अटैक की कोशिश की। (India Pakistan Tension) मगर इन सभी हमलों को डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। मगर बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है। गांवों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान की गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई। घर-दुकान और गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कहीं ब्लैक आउट किया जा रहा है, मगर इसके बीच लोग ऑपरेशन सिंदूर से खुश भी हैं। बॉर्डर पर कैसे हालात हैं? जानिए...

जम्मू, पठानकोट के बाद जैसलमेर

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम जम्मू में हमले की कोशिश की। इसके बाद पठानकोट एयरबेस और फिर राजस्थान के जैसलमेर में सुसाइड और मिसाइल ड्रोन से अटैक की कोशिश की। हालांकि भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इधर, पाकिस्तान 22 अप्रैल के बाद से ही बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गांवों को निशाना बना रहा है। गोलीबारी में 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। कई लोगों के घर- दुकान और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। लोगों का कहना है कि अचानक गोलीबारी से घर-गाड़ी को हुआ है, अब यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बंकर भी खुल गए हैं।

India Pakistan Tension

घर-गाड़ी का नुकसान, 'सिंदूर' की खुशी

बॉर्डर से सटे गांवों में लोग घर खाली कर रहे हैं, सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। कई लोगों की गाड़ी-घरों को नुकसान पहुंचा है। मगर इसके बावजूद लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक भी है। बॉर्डर एरिया के गांवों के लोग ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जता रहे हैं। उनका कहना है कि घर गाड़ी का नुकसान तो ठीक है, मगर खुशी इस बात की है कि भारत ने बेगुनाह पर्यटकों की मौत का बदला ले लिया। पहलगाम में पर्यटक आराम से घूम रहे हैं, भारतीय सेना के एक्शन पर खुशी जता रहे हैं।

स्कूल बंद, ब्लैक आउट, बंकर खुले

पंजाब, राजस्थान में बॉर्डर पर पाकिस्तान की गोलीबारी को देखते हुए बॉर्डर एरिया के कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही राज्यों के कई जिलों के सीमावर्ती गांवों में ब्लैक आउट भी किया जा रहा है। पंजाब में सुबह 4 बजे तक ब्लैक आउट रखने के निर्देश दिए गए हैं। लोग या तो सुरक्षित जगहों पर जाकर रह रहे हैं या फिर बंकर में शरण ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: India: अब पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान का हमला, ड्रोन के साथ छोड़ी मिसाइल! फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: Sound Explosion Jammu: जम्मू में धमाके की आवाज, एयर सायरन बजाए गए, किया गया ब्लैकआउट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज