India: अब पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान का हमला, ड्रोन के साथ छोड़ी मिसाइल! फिर क्या हुआ?
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच अब जंग जैसे हालात बन गए हैं। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पहले से ही पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा था। (India Pakistan Tension) बुधवार रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की कोशिश की। फिर गुरुवार को पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर ड्रोन से बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी। फिलहाल पंजाब के कई इलाकों में सुबह चार बजे तक के लिए ब्लैक आउट का ऐलान किया गया है।
पठानकोट पर ड्रोन अटैक की कोशिश
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के पहले पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा था, अब भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन भेज रहा है। हालांकि भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच अब पाकिस्तान के पंजाब के पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की।
पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में ही तबाह
पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस को टारगेट बनाते हुए ड्रोन के साथ बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी। हालांकि भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को भी नाकाम कर दिया। अब पठानकोट के पास ड्रोन का कुछ मलबा दिखाई दिया है। इस हमले में किसी को नुकसान की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने एयरबेस पर की हमले की कोशिश विफल कर दी।
पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट
पठानकोट एयरबेस पर ड्रोन अटैक की कोशिश के बाद पठानकोट के साथ ही अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश दिए गए हैं। इन इलाकों में से कुछ इलाकों में बुधवार रात भी पाकिस्तान ने ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की थी। हालांकि भारत के S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया और ड्रोन को आसमान में ही तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें: India: ग्लोबल टेररिस्ट के साथ पाकिस्तानी अफसर ! विदेश सचिव ने कैसे खोली पाक की पोल?
यह भी पढ़ें: India: भारत युद्ध नहीं चाहता, मगर...! विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान