नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India: भारत का 'सुदर्शन चक्र'.... पाकिस्तान का ड्रोन- मिसाइल अटैक भी कर दिया फेल !

भारत पर पाकिस्तान ने मिसाइल- ड्रोन से अटैक की कोशिश की। मगर भारत के सुदर्शन मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे विफल कर दिया।
07:08 PM May 08, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

India- Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया। इसके बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, (India- Pakistan Tension) जिसमें पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को टारगेट कर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में कई जगह मिसाइल और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की। मगर भारतीय सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। इन हमलों को रोकने में सबसे अहम किरदार S-400 सिस्टम का रहा। जिसे सुदर्शन भी कहा जाता है।

भारत के सुदर्शन के आगे पाक नतमस्तक

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर के पास गोलीबारी कर रहा है। बीती रात पाकिस्तान ने भारत की कई जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश भी की। हालांकि उसकी यह नापाक कोशिश पूरी तरह विफल हो गई। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को विफल कर दिया। भारत के पास S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, इसे सुदर्शन 400 भी कहते हैं। इस सिस्टम ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने यह सिस्टम रुस से खरीदा था।

रुस से खरीदा गया सुदर्शन 400 सिस्टम

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यानी सुदर्शन 400 को भारत ने रुस से खरीदा था। उस वक्त मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर रुस के साथ समझौता हुआ तो अमेरिका ने नाराजगी भी जताई थी। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद करने के दौरान अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी थी। मगर बाद में अमेरिका ने अपने कानून में संशोधन किया और भारत को रुस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के बाद भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया। S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम काफी सटीक है।

भारत के पास तीन सुदर्शन, दो आएंगे

इंडिया के पास फिलहाल तीन S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम हैं। अभी दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम और भी आने हैं। हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से इस ऑर्डर की डिलीवरी में देरी हो रही है। इधर, भारत- पाकिस्तान के तनाव बीच भारत ने इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल किया है। भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के सभी ड्रोन और मिसाइल अटैक को विफल कर अपनी ताकत भी दिखा दी। इसने बिल्कुल सटीक निशाना लगाकर पाकिस्तानी हमलों को विफल कर दिया।

यह भी पढ़ें: "चेतावनी के बाबजूद पाक ने किया हमला, भारत ने हमलों को निष्क्रिय करते हुए लाहौर के एयर डिफेंस को किया तबाह":

यह भी पढ़ें: 'लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक...' अमेरिका ने क्यों की ऐसी अपील?

Tags :
india operation sindoorIndia-Pakistan tensionOperation Sindoorpahalgam Terror Attacks 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टमपहलगाम आतंकी हमलाभारत पाकिस्तान के बीच तनावसुदर्शन 400

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article