Mahbuba Mufti: 'सैन्य कार्रवाई से जड़ तक नहीं पहुंच सकते, हमले रोके जाएं' महबूबा मुफ्ती का बयान
India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी कर रहा है, (India Pakistan Tension) वहीं कई सैन्य ठिकानों पर भी सुसाइड ड्रोन भेजकर अटैक की कोशिश की। हालांकि भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया। वहीं बॉर्डर पर भी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान आया है। क्या कहा? जानिए...
'दोनों मुल्कों से हमले रोकने की गुजारिश'
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच इस मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान आया है। महबूबा मुफ्ती का कहना है कि युद्ध में बेकसूर महिला-बच्चे मारे जा रहे हैं। सैन्य कार्रवाई से बीमारी की जड़ तक नहीं पहुंचा जा सकता। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा देश दुनिया में बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है, जबकि पाकिस्तान के हालात अच्छे नहीं हैं। ऐसे में दोनों मुल्कों को बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए। उन्होंने दोनों देशों से हमले रोकने की गुजारिश की।
'मेरे लोगों का खून क्यों बहाया जा रहा?'
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरे लोगों का खून क्यों बहाया जा रहा है? अब हिसाब बराबर हो गया है तो जंग रोक देनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि अब युद्ध का दौर खत्म हो गया है। ऐसे में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को बात कर लेनी चाहिए। उन्होंने हमले रोकने की अपील दोहराते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट स्ट्राइक हुई, उससे क्या हुआ? ऐसे ही यह कार्रवाई हो रही है। मुफ्ती ने कहा कि मेरी गुजारिश है कि दोनों तरफ से हमले बंद कर दिए जाएं।
आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में तनाव
पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया। तब से ही पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं बॉर्डर पर भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: छुपाकर रखे गए परमाणु बमों की पोल खुली, पाकिस्तान की सीक्रेट रिपोर्ट से हड़कंप, अब क्या होगा?
.