• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India: ग्लोबल टेररिस्ट के साथ पाकिस्तानी अफसर ! विदेश सचिव ने कैसे खोली पाक की पोल?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। क्या कहा? जानिए
featured-img

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच अब जंग के हालात बन गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को मिसाइल अटैक से ध्वस्त कर दिया। (India Pakistan Tension) इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की। मगर भारत ने S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से इन हमलों को नाकाम कर दिया। अब इस मामले में विदेश सचिव का बयान आया है?

'आतंकी के जनाजे में अफसरों का क्या काम?'

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हडकम्प मचा हुआ है। इस हमले में कई आतंकियों की मौत हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें एक तस्वीर को भारत के विदेश सचिव ने मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर पाकिस्तान में मारे गए आतंकी के जनाजे की है। जिसमें एक ग्लोबल टेरेरिस्ट के साथ कुछ पाकिस्तानी अफसर और फौजी भी नजर आ रहे हैं। आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी अफसरों का क्या काम?

India Pakistan Tension

'पाकिस्तान दुनिया में टेररिज्म का एपिसेंटर'

विदेश सचिव ने विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना था। हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था, मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारा टारगेट नहीं थे। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री कह रहे हैं कि उनके देश में कोई आतंकी नहीं है। आज पूरी दुनिया में पाकिस्तान को ग्लोबल टेररिज्म का एपिसेंटर माना जाता है। दुनियाभर की एजेंसीज के पास इस बात के सबूत हैं।

'अब्दुल रउफ के साथ अफसरों की फौज क्यों?'

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत के ऑपरेशन में सिविलियन मारे गए।अगर सिविलयन मारा गया है तो हाफिज अब्दुल राउफ के साथ अफसरों की फौज क्यों आई? आतंकवादियों के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पूरी सच्चाई बयां करता है। हमने जिन्हें टारगेट बनाया उनमें कुछ ऐसी इमारतें थीं, जहां कट्टरता की ट्रेनिंग दी जाती थी और इन्हें धार्मिक इमारतों की आड़ में छिपाया जाता था। पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है।

यह भी पढ़ें: S-400 VS शाहीन-3: क्या पाकिस्तान की मिसाइल को धूल चटा सकता है भारत का डिफेंस सिस्टम?

यह भी पढ़ें: Sound Explosion Jammu: जम्मू में धमाके की आवाज, एयर सायरन बजाए गए, किया गया ब्लैकआउट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज