• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत का ड्रोन रावलपिंडी तक कैसे पहुंचा? क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ?

भारत के सैन्य ठिकानों पाकिस्तान की ओर से अटैक की कोशिश के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत के ड्रोन रावलपिंडी तक पहुंच गए।
featured-img

India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। अब दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। (India Pakistan Tension) पाकिस्तान ने भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत ने विफल कर दिया। वहीं जवाबी कार्रवाई में भारत के ड्रोन रावलपिंडी तक पहुंच गए। जिसके बाद पाकिस्तान के स्थानीय लोग सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इस पर पाक के रक्षा मंत्री का बयान आया है।

'भारत ने लोकेशन डिटेक्ट करने भेजा ड्रोन'

भारत के ड्रोन पाकिस्तान में रावलपिंडी तक पहुंच गए। अब पाकिस्तान के लोग वहां की सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर भारत के ड्रोन रावलपिंडी तक कैसे पहुंच गए? इन ड्रोन को रोका क्यों नहीं जा सका? इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया आई है। ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि पाकिस्तान में हुआ ड्रोन हमला लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था। हमारी लोकेशन लीक ना हो इसलिए हमने उस ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया। जब ड्रोन सेफ लिमिट में आ गए तो हमने उन्हें मार गिराया।

India Pakistan Tension

'रावलपिंडी तक कैसे पहुंच गया ड्रोन?'

पाकिस्तान के डॉ. कमर चीमा ने भी कुछ इसी तरह का रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि पूछा जा रहा है कि भारत के ड्रोन को रावलपिंडी पहुंचने से पहले इंटरसेप्ट क्यों नहीं किया गया? कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन को इंटरसेप्ट किया था। मगर इसके तुरंत बाद वेपन सिस्टम का अलार्म ऑन हो गया। चीमा ने कहा कि वह ड्रोन डिटेक्ट हो गया था, मगर इसे शिफ्ट करना पड़ा। चीमा ने भी कहा कि यह ड्रोन पाकिस्तान के ग्राउंड बेस डिफेंस का पता लगाने आ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है। भारत के कई सैन्य ठिकानों पर भी ड्रोन अटैक की कोशिश की। हालांकि इन हमलों को हमारे मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। जबकि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। अब पाकिस्तान में लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन मार गिराए। पाकिस्तान भारत के ड्रोन को रावलपिंडी पहुंचने से भी क्यों नहीं रोक पाया?

यह भी पढ़ें: युद्ध के वक्त क्या खत्म हो जाते हैं आपके संवैधानिक मौलिक अधिकार? समझिए अनुच्छेद 358 और 359 का असली मतलब...

यह भी पढ़ें: जंग के बीच ट्वीट कर फंड मांग बैठा पाकिस्तान, किरकिरी हुई तो सुनिए दे डाली ये अजीब सफाई?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज