'आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को बेनकाब करना जरुरी' रणधीर जायसवाल ने दिया संदेश
India Pakistan Tension: भारत और अफगानिस्तान अब करीब आ रहे हैं। अफगानिस्तान की ओर से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। (India Pakistan Tension) इसके बाद भारत के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से बात की और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए अफगानिस्तान को धन्यवाद दिया। अब भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा जा रहा है। जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को वैश्विक मंच पर स्पष्ट करेगा।
करीब आए भारत और अफगानिस्तान
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ तो अफगानिस्तान से इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बहकाने की कोशिश की। तब भी अफगानिस्तान ने करारा जवाब देकर पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी। जिसके बाद कुछ दिनों पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की और आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जिससे जाहिर हो रहा है कि अब भारत और अफगानिस्तान नजदीक आ रहे हैं।
तुर्की से भारत ने जताई क्या उम्मीद?
भारत की ओर से तुर्की को लेकर भी बयान आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करने की अपील करेगा। पाकिस्तान ने दशकों से जिस आतंकी ढांचे को पनाह दे रखी है, उनके खिलाफ पाकिस्तान ठोस कदम उठाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि द्विपक्षीय रिश्ते एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता से बनते हैं। इस बीच रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद फैलाने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
दुनिया से संपर्क स्थापित कर रहा भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करेगा। हमारा मकसद दुनिया से व्यापक संपर्क स्थापित करना है। ताकि हम बता सकें कि आतंकवाद के खिलाफ भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि दुनिया आतंकवाद के सभी रुपों के खिलाफ एकजुट हो। सीमापार आतंकवाद फैलाने वालों को बेनकाब किया जाए।
यह भी पढ़ें: 5 हजार के पाक ड्रोन्स पर छोड़ीं 15 लाख की मिसाइलें? कांग्रेस MLA ने पूछा- देश का पैसा ऐसे उड़ाया जाएगा?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान होगा टुकड़े- टुकड़े? बलूचिस्तान के बाद सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान से बगावत
.