India: भारत युद्ध नहीं चाहता, मगर...! विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों पर कड़े एक्शन का ऐलान किया। (India Pakistan Tension) इसके बाद से ही पाकिस्तान भारत के बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया और पाकिस्तान में आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिया। अब भारत- पाकिस्तान में तनाव को लेकर भारत के विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया है।
भारत- पाक तनाव पर विदेश मंत्री का बयान
आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन के ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान में हडकम्प मचा हुआ है। पाकिस्तान भारत के बॉर्डर एरिया में गोलीबारी कर रहा है। बीती रात मिसाइल और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की गई। मगर भारत ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। वहीं बॉर्डर पर भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद पाकिस्तान थर्रा उठा। इस बीच अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
'भारत तनाव बढ़ाना नहीं चाहता, मगर...'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन, अगर सैन्य हमले होते हैं, तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अर्घची के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई तो विदेश मंत्री ने दो टूक शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के लिए भारत को मजबूर किया गया। अब भी अगर पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करता है तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
पहलगाम के बाद से भारत-पाक में तनाव
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 7 मई ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया गया। जिसमें पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल से नष्ट किया गया। इन हमलों में कई आतंकवादियों की मौत भी हुई। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय बॉर्डर के पास भारी गोलीबारी की। वहीं बीती रात भारत के कुछ शहरों में मिसाइल और ड्रोन से अटैक की कोशिश भी की गई। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को विफल कर दिया।
यह भी पढ़ें: India: भारत का 'सुदर्शन चक्र'.... पाकिस्तान का ड्रोन- मिसाइल अटैक भी कर दिया फेल !
यह भी पढ़ें: India: भारत के पास ऐसा कौनसा ड्रोन? अकेला ही पाकिस्तान में मचा सकता तबाही
.