• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'1947 से यही करता आया है पाकिस्तान...' क्या बोले असदुद्दीन औवेसी?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक बताया है।
featured-img

India Pakistan Tension: पाकिस्तान अब दुनिया के सामने बेनकाब होगा। भारत सरकार की ओर से प्रमुख देशों की राजधानी में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे। जो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की आतंकवाद विरोधी नीति के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान की आतंकियों को पनाह देने की नापाक करतूतों को भी उजागर करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी भी शामिल हैं। औवेसी ने वैश्विक मंच पर जाने से पहले पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्या कहा? जानिए...

'पाकिस्तान आतंकवाद का प्रायोजक'

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। औवेसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक बताया। औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान अपने इतिहास से साबित कर चुका है कि वह मानवता के लिए खतरा है। औवेसी ने कहा कि भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का दशकों से शिकार रहा है। अब यह बात भारत को वैश्विक मंच पर रखनी होगी। असदुद्दीन औवेसी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

India Pakistan Tension

'1947 से यही करता आ रहा पाकिस्तान'

असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। सबसे पहले 1947 में जम्मू-कश्मीर में कबायली हमला इसका पहला उदाहरण था। इसके बाद कंधार विमान अपहरण, मुंबई हमला, संसद पर हमला, उरी, पठानकोट और अब पहलगाम में आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका साफ नजर आती है। औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान यही कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करती रही है।

इस्लामिक राष्ट्र के दावे पर क्या बोले?

औवेसी ने पाकिस्तान के खुद को इस्लामिक राष्ट्र बताने के दावे पर भी हमला बोला। असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं, ऐसे में पाकिस्तान का यह दावा बकवास है। दुनिया को यह भी बताना होगा। औवेसी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से वैश्विक मंच पर भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल में वह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर जाने से पहले तैयारी की जाएगी। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत बनेगा ग्लोबल इकोनॉमिक पॉवरहाउस! अमेरिका-चीन को पछाड़ेगा, दुनिया की नजर अब हिंदुस्तान पर

यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का छठा यू–टर्न! बोले – “न्यूक्लियर जंग मैंने टाली, मगर तालियां कोई और लूट ले गया”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज