• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sindhu Water Traty: सीजफायर हुआ...अब सिंधु जल समझौते का क्या? स्थगित रहेगा या नहीं !

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर कर दिया है। अब सिंधु जल समझौते का क्या होगा? जानें
featured-img

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब खत्म हो गया है। शनिवार 10 मई शाम पांच बजे से भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए। (India Pakistan Ceasefire) भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही सीज फायर का ऐलान भी कर दिया। इस बीच अब चर्चा हो रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से स्थगित किए गए सिंधु जल समझौते का अब क्या होगा? सिंधु जल संधि अब भी स्थगित रहेगी या नहीं? ...जानिए

पाकिस्तान के साथ तनाव खत्म !

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव खत्म हो गया है। भारत और पाकिस्तान ने सीज फायर का ऐलान किया है। इसके बाद अब दोनों देश एक दूसरे पर जमीन, समुद्र या आकाश से हमले नहीं करेंगे। सीजफायर के ऐलान के बाद बॉर्डर एरिया में ब्लैक आउट भी खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा यहां बाजार भी देर शाम तक खुले नजर आए। सीजफायर के बाद बॉर्डर एरिया के लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिली। पिछले कई दिनों से बॉर्डर एरिया में पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से घर-दुकान, गाडियों का नुकसान हुआ है। कई लोगों की मौत हो गई।

sindhu water Treatysindhu water Treaty

सिंधु जल समझौते का क्या होगा?

सीजफायर होने के बाद अब सबसे ज्यादा चर्चा सिंधु जल संधि को लेकर चल रही है। भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए थे। इनमें सिंधु जल समझौता स्थगित करना भी शामिल था। जिसके बाद भारत ने सिंधु से पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक दिया था। अब भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हुए हैं, तो चर्चा है कि क्या सिंधु जल समझौता भी फिर से लागू हो जाएगा या यह रद्द रहेगा? इसे लेकर बताया जा रहा है कि सीज फायर बिना किसी शर्त के हुआ है। ऐसे में सिंधु जल समझौता अभी स्थगित रहेगा।

आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर गोलीबारी की जाने लगी। इसके बाद भारत के सैन्य ठिकानों को टारगेट बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इस बीच भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया और पाकिस्तान में कई आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए। अब शनिवार 10 मई को भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: India: 12 मई को 12 बजे बात करेंगे भारत-पाक ! विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या बताया?

यह भी पढ़ें: India: ब्लैक आउट खत्म, बाजार भी खुले ! सीजफायर का ऐलान होते ही बदला बॉर्डर एरिया का नजारा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज