सीजफायर के बाद अब तक क्या? PM ने ली हाईलेवल मीटिंग, पाकिस्तान से फिर फायरिंग, ब्लैक आउट !
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान में कई दिनों से जारी तनाव के बीच आज 10 मई शाम पांच बजे सीजफायर पर सहमति बन गई। (India Pakistan Ceasefire) इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अहम मीटिंग ली। जिसमें रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल रहे। सीजफायर को लेकर भारत और पाकिस्तान में सहमति बनी है कि अब दोनों देश एक दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। हालांकि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबर है। सीजफायर के बाद अब तक का अपडेट जानें...
सीजफायर के बाद भी नापाक हरकत !
भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर राजी हो गए हैं। दोनों देशों के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था। पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी के साथ ही भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमले विफल कर दिए और बॉर्डर पर गोलीबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच आज शनिवार 10 मई को शाम पांच बजे से भारत पाकिस्तान ने सीजफायर कर दिया। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ, नौशेरा इलाकों में फायरिंग की। उधमपुर में ड्रोन भेजा गया।
PM ने ली मीटिंग, ब्लैक आउट जारी
सीजफायर के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अहम मीटिंग ली। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। इसके अलावा NSA अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में सीजफायर सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इधर, सीजफायर के बाद बॉर्डर एरिया के ज्यादातर शहर-गांवों में ब्लैक आउट खत्म कर दिया। मगर अभी राजस्थान और पंजाब के कुछ जिलों में ब्लैक आउट जारी रखा गया है।
22 अप्रैल से था भारत-पाक में तनाव
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव बना हुआ था। 10 मई को शाम 5 बजे दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का कॉल किया गया। इसके बाद दोनों देशों के बीच बात हुई और फिर दोनों देश शाम पांच बजे से संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के बॉर्डर इलाके में भारी गोलीबारी की। वहीं सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि इन सभी हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: India: 12 मई को 12 बजे बात करेंगे भारत-पाक ! विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या बताया
यह भी पढ़ें: Sindhu Water Traty: सीजफायर हुआ...अब सिंधु जल समझौते का क्या? स्थगित रहेगा या नहीं !