• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India-Pak Tension:सीजफायर उल्लंघन...भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब ! सभी हमले नाकाम, ब्लैक आउट, शरीफ का बयान...जानें अपडेट्स

भारत के कई शहरों पर सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने फिर हमले करने की कोशिश की। जानें अपडेट्स
featured-img

India Pakistan Ceasefire: भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर 3 घंटे भी नहीं चल पाया। पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे कई भारतीय शहरों में हमले की कोशिश की। (India Pakistan Ceasefire) भारतीय सेना ने सभी हमले विफल कर दिए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से बयान आया है कि सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान के कॉल पर भारत ने आज 10 मई शाम पांच बजे ही सीजफायर पर सहमति दी थी। मगर पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आया।

राजस्थान, जम्मू में हमले की कोशिश !

भारत और पाकिस्तान के बीच हमले एक बार फिर शुरु हो गए हैं। शाम पांच बजे संघर्ष विराम शुरु हुआ और तीन- चार घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों में हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से राजस्थान, पंजाब, जम्मू और गुजरात के कुछ इलाकों में हमले की खबर है। हालांकि भारत के S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया।

सीजफायर उल्लंघन पर विदेश सचिव?

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन पर भारतीय विदेश सचिव ने नाराजगी जताई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह निंदनीय है, पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान को अतिक्रमण तुरंत रोकना चाहिए। भारतीय सेना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। विदेश सचिव का इस बयान से कुछ देर पहले ही एक और बयान सामने आया था। जिसमें विदेश सचिव ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बारे में बताया। मगर कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें आने लगीं।

India-Pak Tension

PM ने ली मीटिंग, ब्लैक आउट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ घंटों पहले ही रक्षा मंत्री के साथ चर्चा की। NSA अजीत डोभाल और सेना प्रमुखों से भी मुलाकात की। अब फिर कई राज्यों में हमले की कोशिश हुई है। जिस पर विदेश सचिव ने पाकिस्तान के रवैए पर नाराजगी जाहिर की है। इधर, सीजफायर के बाद बॉर्डर एरिया के ज्यादातर शहर-गांवों में ब्लैक आउट खत्म करने की बात हुई थी। मगर सीजफायर उल्लंघन होने पर फिर से ब्लैक आउट के आदेश जारी किए गए हैं। कुछ जगह मार्केट भी बंद हो गए।

जवाबी कार्रवाई से फिर घबराया पाक

भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान उल्टा भारत पर ही आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि भारत ने हमले किए। हम आखिरी सांस तक लड़ने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ सीजफायर उल्लंघन के बाद कश्मीर राग भी अलापते दिखे। शरीफ ने कहा कश्मीरी भाइयों का हक मिलने तक कश्मीर का मसला रहेगा। शरीफ ने कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान पर आरोप ठीक नहीं हैं। आतंकवाद से सबसे ज्यादा परेशान मुल्क तो पाकिस्तान ही है।

पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाक में तनाव

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव है। आज 10 मई शाम 5 बजे दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का कॉल किया गया। दोनों देशों की बात हुई और संघर्ष विराम पर सहमति बनी। मगर इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने हमले शुरू कर दी। भारत ने इन सभी हमलों को विफल करने के साथ इनका मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद अब तक क्या? PM ने ली हाईलेवल मीटिंग, पाकिस्तान से फिर फायरिंग, ब्लैक आउट !

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: क्या होता है सीजफायर? आसान भाषा में समझें इसका पूरा मतलब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज