India: ब्लैक आउट खत्म, बाजार भी खुले ! सीजफायर का ऐलान होते ही बदला बॉर्डर एरिया का नजारा?
India Pakistan Ceasefire: जंग के मुहाने तक पहुंचे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच हमले थम गए हैं। बॉर्डर पर भी गोलीबारी बंद हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ। बॉर्डर एरिया के गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। सीजफायर के ऐलान के साथ ही यहां का नजारा बदल गया, शाम ढलते ही बंद हुए बाजार खुल गए। ब्लैक आउट भी खत्म कर दिया गया है। बॉर्डर एरिया में अब कैसा नजारा? जानिए...
सीजफायर से बॉर्डर एरिया के गांवों में खुशी
भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जता दी है, इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले रोक दिए हैं। सीजफायर पर सहमति से सबसे ज्यादा राहत बॉर्डर एरिया में बसे गांवों के लोगों ने ली। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान बॉर्डर एरिया के गांवों में गोलीबारी कर रहा था। जिसकी वजह से कई मकान-दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोगों की जान भी चली गई, जिसके बाद बॉर्डर एरिया से लोग सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो गए थे। वहीं बंकर भी खुल गए थे, अब सीजफायर पर सहमति बनने से लोगों को राहत मिली है।
ऐलान होते ही ब्लैक आउट खत्म, बाजार खुले
बॉर्डर से सटे राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के हमलों से नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई शहरों में दो दिन से ब्लैक आउट किया जा रहा था। शाम ढलते ही बाजार भी बंद करने पड़ रहे थे, लोगों को गोलीबारी से नुकसान की आशंका भी सता रही थी। मगर शनिवार शाम जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ। बॉर्डर एरिया के इन शहरों का नजारा बदल गया। शाम ढलते ही बंद हुई दुकानें वापस खुल गईं। वहीं ब्लैक आउट भी खत्म कर दिया गया।
पहलगाम हमले के बाद से चल रहा था तनाव
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर गोलीबारी की गई। सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई। हालांकि भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने कई बार भारत पर अटैक करने की नाकाम कोशिश की। कई दिनों से जारी तनाव के बीच अब भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर राजी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: जंग के मुहाने पर आकर सीजफायर ! भारत-पाकिस्तान में कैसे बनी हमले रोकने पर सहमति?
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया एलान