• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जंग के मुहाने पर आकर सीजफायर ! भारत-पाकिस्तान में कैसे बनी हमले रोकने पर सहमति?

भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। अब दोनों देश एक दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। कैसे बनी सहमति? जानें
featured-img

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल जंग नहीं होगी। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। अब समुद्र, जमीन या आकाश से कोई भी देश दूसरे देश पर हमला नहीं करेगा। (India Pakistan Ceasefire) मगर जंग के हालातों के बीच भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर कैसे राजी हुए? दोनों देशों के बीच किसने मध्यस्थता की? इसको लेकर कुछ दिलचस्प चर्चा सामने आ रही हैं।

भारत-पाकिस्तान में कब से था तनाव?

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बन गई है कि अब जमीन, आकाश या समुद्र से हमले नहीं किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल के बाद से ही तनाव चल रहा था। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद भारत ने आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों पर एक्शन का ऐलान किया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा था। इसके बाद पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की भी कोशिश की।India Pakistan Ceasefire

हमलों के बीच कैसे हुआ सीजफायर ?

जंग के मुहाने तक आ गए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति कैसे बनी? इसकी अब दुनियाभर में तेजी से चर्चा हो रही है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान भी महत्वपूर्ण है। डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पाकिस्तान के सीजफायर के ऐलान से कुछ देर पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के सीजफायर पर राजी होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान को बधाई भी दी।

डोनाल्ड ट्रम्प ने बताई इनसाइड स्टोरी !

सीजफायर को लेकर भारत और पाकिस्तान में सहमति बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने इस युद्धविराम की इनसाइड स्टोरी भी बता दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि रात को लंबी बातचीत चली, मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत हमले रोकने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प ने समझदारी भरा फैसला लेने पर दोनों देशों को बधाई भी दी। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए दोनों देशों के बीच सीधे बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ही देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए हुए राजी

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया एलान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज