Jairam Ramesh: सीजफायर का ऐलान...कांग्रेस की अब दो मांग ! जयराम रमेश बोले- तत्काल करें यह काम
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। दोनों देश हमले रोकने पर सहमत हो गए। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से लेकर भारत में पक्ष- विपक्ष के नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं। (India Pakistan Ceasefire) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से संसद सत्र बुलाने की मांग भी की है। जयराम रमेश ने क्या कहा? जानिए...
'PM अब सर्वदलीय बैठक बुलाएं'
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद कई नेताओं के रिएक्शन आए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी सीजफायर के ऐलान के बाद प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने पर कहा कि वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह आवश्यकता है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें।
'संसद का सत्र बुलाकर चर्चा करें'
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी को देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। जिससे इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही जयराम रमेश ने तुरंत ही संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी रख दी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि संसद सत्र बुलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर चर्चा की जाए। इसके साथ ही आगे के लिए दिशा भी तय की जाए।
दोनों देशों के बीच हुआ सीजफायर
भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से ही तनाव चल रहा था। पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी, भारत के कई सैन्य ठिकानों पर भी हमला करने की कोशिश की। हालांकि इन सभी हमलों को भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। बॉर्डर पर भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस बीच ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट भी किया। आज शनिवार 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।
यह भी पढ़ें: India: ब्लैक आउट खत्म, बाजार भी खुले ! सीजफायर का ऐलान होते ही बदला बॉर्डर एरिया का नजारा?
यह भी पढ़ें: जंग के मुहाने पर आकर सीजफायर ! भारत-पाकिस्तान में कैसे बनी हमले रोकने पर सहमति?