नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ना रफ्तार बची, ना रेंज....पाकिस्तान की हमास-स्टाइल मिसाइलें भारत के रक्षा-कवच से टकरा कर बिखर गईं!

पाकिस्तान ने हमास के हमले की नकल की, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने उनकी आठ मिसाइलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया
07:40 AM May 09, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान ने हमास के हमले की नकल की, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने उनकी आठ मिसाइलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया

India Pakistan Attack News: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर कुल आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू के ऊपर का पाकिस्तान की ओर से हमास स्टाइल में मिसाइल से हमला किया गया था। (India Pakistan Attack News)उन्होंने कि मिसाइल का यह हमला ठीक वैसा ही था, जैसे हमास की ओर से इजराइल पर सस्ते रॉकेट दागे जाते हैं। पाकिस्तानी सेना एक आतंकी संगठन की तरह व्यवहार कर रही है।

भारतीय वायु रक्षा की सक्रियता

भारतीय वायु रक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, जिसके बाद विस्फोट की आवाज सुनी गई। वही जैसलमेर में भी ड्रोन को रोका गया, जहां धमाके और आसमान में चमक देखी गई। राजस्थान के बीकानेर और पंजाब के जालंधर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया है। किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, जम्मू, अमृतसर और जालंधर में भी ब्लैकआउट की स्थिति है।

पाकिस्तान ने बढ़ाया तनाव

पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू में बमबारी की, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ...बढ़ गया। भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी गोलीबारी की। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया था, जिसमें पाकिस्तान और PoJK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान

गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रामकता का उचित और संयमित जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने तनाव की शुरुआत की थी और भारत ने केवल जवाबी कार्रवाई की है। मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकवादी शिविरों तक सीमित थी और किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

पाकिस्तान का ड्रोन और मिसाइल हमला

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, 7 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन सभी हमलों को भारतीय एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा विफल कर दिया गया।

भारत की जवाबी कार्रवाई

बयान में बताया गया कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है। भारत की यह प्रतिक्रिया समान तीव्रता और सटीकता के साथ की गई है। वहीं पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का उपयोग कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। इस अकारण गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: 

Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स

 

जैसलमेर में अटैक की कोशिश…बॉर्डर एरिया में स्कूल बंद, बंकर खुले ! बॉर्डर पर कैसे हालात?

Tags :
Air Defense SystemHamas Style AttackIndia Pakistan AttackIndia Pakistan Attack NewsIndia-Pakistan ConflictIndia's responseindian armyIndian Army StrengthIndian DefenseIndian Defense ShieldIndian securityInternal SecurityMid-Air Missile InterceptMissile AttackMissiles DestroyedPakistan attackPakistan Missilespakistan newsPakistan's ConspiracyPakistan's MissilesSecurity Measuresआंतरिक सुरक्षाएयर डिफेंस सिस्टमपाकिस्तान की मिसाइलेंपाकिस्तान की साजिशपाकिस्तान न्यूजपाकिस्तान मिसाइलेंपाकिस्तान हमलेभारत का जवाबभारत पाकिस्तान हमलाभारत-पाकिस्तान संघर्षभारतीय रक्षाभारतीय रक्षा कवचभारतीय सुरक्षाभारतीय सेनाभारतीय सेना की ताकतमिड-एयर मिसाइल इंटरसेप्टमिसाइल नष्टमिसाइल हमलेसुरक्षा उपायहमास-शैली हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article