नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?

भारत ने पांचवीं पीढी के स्वदेशी लडाकू विमान AMCA के प्रोडक्शन को मंजूरी दे दी है। कैसा होगा? जानिए
05:46 PM May 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
भारत ने पांचवीं पीढी के स्वदेशी लडाकू विमान AMCA के प्रोडक्शन को मंजूरी दे दी है। कैसा होगा? जानिए

India New Fighter Jet: भारत की सैन्य ताकत लगातार बढ़ रही है, अब भारत के रक्षा मंत्रालय ने एडवांस्ट मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोडक्शन को भी मंजूरी दे दी है। (India New Fighter Jet) रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। यह पांचवीं पीढ़ी का स्वदेशी फाइटर जेट होगा। इस एयरक्राफ्ट की डिजाइन बनाने और इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO के तहत आने वाले ADA को नोडल बनाया गया है।

लडाकू विमान के प्रोडक्शन को मंजूरी

केंद्र सरकार ने भारत में बनने वाले लड़ाकू विमान एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए सरकारी और निजी दोनों ही कंपनियां बोली लगा सकेंगी। इसके लिए एयरोनॉटिकल डेवपलपमेंट एजेंसी की ओर से जल्द ही EoI जारी की जाएगी।

AMCA पांचवीं पीढ़ी का लडाकू विमान

AMCA भारतीय सेना को साल 2035 तक मिल पाएगा। मगर यह स्वदेशी विमान बाकी लड़ाकू विमानों से भी बेहतर होगा। यह पांचवीं पीढ़ी का स्वदेशी फाइटर जेट होगा। जो स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह भारत में बनने वाला दूसरा फाइटर एयरक्राफ्ट होगा। भारत में इससे पहले लाइट कॉम्बैट एयक्राफ्ट तेजस, तेजस MK1 का निर्माण किया जा चुका है। अब इसके अपग्रेड वर्जन तेजस MK वन ए पर भी काम चल रहा है।

65 हजार फीट की उड़ान, रडार नाकाम

भारतीय सेना को मिलने वाला पांचवी पीढ़ी का यह स्वदेशी लडाकू विमान AMCA बेहद खास है। यह बाकी विमानों से कई मायनों में बेहतर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान 65 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसके अलावा यह राडार की पकड़ में भी नहीं आएगा। इसमें दो इंजन लगेंगे और यह लडाकू विमान किसी भी मौसम में जंग के लिए तैयार रहेगा।

यह भी पढ़ें: घबराएं नहीं सतर्क रहें...भारत में कोरोना का कौनसा वैरिएंट? क्या कह रहे विशेषज्ञ?

यह भी पढ़ें: Bihar: तेजप्रताप विवाद पर तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन ! लालू यादव के फैसले पर क्या बोले ?

Tags :
AMCA Jetdefence minister rajnath singhDefence MinistryIndia New Fighter JetTejas Jetएएमसीए जेट प्रोडक्शन को मंजूरीभारत का नया स्वदेशी लडाकू विमानरक्षा मंत्रालय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article