नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली से चल रहा जासूसी नेटवर्क...! 2020 से अब तक पकड़े पाक हाईकमीशन के 6 अफसर

पाकिस्तान भारत में दिल्ली स्थित हाई कमीशन के अफसरों से भारत में जासूसी नेटवर्क तैयार कर रहा था। क्या है मामला?
08:27 PM May 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
पाकिस्तान भारत में दिल्ली स्थित हाई कमीशन के अफसरों से भारत में जासूसी नेटवर्क तैयार कर रहा था। क्या है मामला?

India Exposed Spying Racket: भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के रैकेट का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि जासूसों का यह रैकेट दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन से चल रहा था। (India Exposed Spying Racket) पाकिस्तान हाई कमीशन के संपर्क में आने के बाद पंजाब और हरियाणा के कई आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगे और भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने लगे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, पहले भी पाकिस्तान हाईकमीशन की ऐसी करतूत सामने आ चुकी हैं।

पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का खुलासा

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के रैकेट का पता लगा है। सुरक्षा एजेंसीज को जासूसों की भनक लगने के बाद कई जगह दबिश दी गई। सबसे पहले हरियाणा से एक यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नूंह से भी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ। तो पंजाब से भी जासूसी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया। इन जासूसों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि ज्यादातर आरोपी दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन से जुड़े हुए थे।

पाक हाईकमीशन से चल रहा था नेटवर्क

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में आए। इसके बाद उन्होंने वीजा और पैसों के लालच में भारत से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं। सुरक्षा एजेंसीज ने लगातार निगरानी कर इस रैकेट का खुलासा किया। जासूसी के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि इनकी वीजा के लिए पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी दानिश से मुलाकात हुई। आरोप है कि दानिश ISI का एजेंट था, जो भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा अधिकारी था।

2020 से अब तक पकड़े छह अफसर

पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी रैकेट तैयार करने में पाक हाईकमीशन का हाथ पहली बार सामने नहीं आया है। पाकिस्तान का वीजा अधिकारी दानिश अकेला नहीं है, जिसने भारत में जासूसी रैकेट तैयार किया। इससे पहले पिछले 9 साल में पाकिस्तान हाई कमीशन के छह अधिकारी जासूसी करते पकड़े जा चुके हैं। इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई, जब पाक हाई कमीशन के वीजा ऑफिसर और ISI से जुड़े एक शख्स को पकड़ा गया। इसके बाद साल 2020 से से अब तक पाक हाई कमीशन के छह अफसर पकड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ दीनी तालीम ही काफी नहीं...! मदरसों को लेकर UP सरकार का क्या फैसला ?

यह भी पढ़ें: दिल्ली: टीम इंडिया की तरह काम करें केंद्र-राज्य - पीएम मोदी

Tags :
India Exposed Spying RacketIndia-Pakistan tensionOperation SindoorPakistan High Commissionऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान हाई कमीशनभारत पाकिस्तान तनावभारत में जासूसी रैकेट का खुलासा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article