• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत में क्यों हो रहा इस सेब का बायकॉट ? तुर्की को लगेगा 821 करोड़ का झटका !

भारत में तुर्की से आने वाले सेब का बायकॉट हो रहा है। इससे तुर्की को 800 करोड़ से ज्यादा का झटका लग सकता है।
featured-img

India Boycott Turkish Apples: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने दुनिया का ध्यान खींचा। इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों ने भारत का साथ दिया, (India Boycott Turkish Apples) जबकि भारत का पुराना दोस्त कहा जाने वाला तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया। तुर्की ने तनाव के दौरान पाकिस्तान को ड्रोन भी दिए। इसके बाद अब भारत में तुर्की को लेकर नाराजगी नजर आ रही है। भारत में तुर्की के सेब का बायकॉट किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला? तफ्सील से समझिए...

तुर्की के सेब का भारत में बायकॉट क्यों?

भारत और पाकिस्तान में तनाव के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश भारत के पक्ष में खड़ रहे। जबकि तुर्की और चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया। तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन की आपूर्ति भी की। जबकि तुर्की को भारत का दोस्त कहा जाता है और भारत ने कुछ दिनों पहले ही तुर्की की मदद भी की थी। मगर भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की साफतौर पर पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया। तुर्की के इस रवैये से अब भारत के लोग नाराज हैं और भारत में तुर्की के सेब का बायकॉट किया जा रहा है।

India Boycott Turkish Apples

तुर्की को लग सकता 821 करोड़ का झटका!

तुर्की से भारत बड़ी मात्रा में सेब आयात करता है। पिछले वित्त वर्ष में ही भारत ने तुर्की से करीब 821 करोड़ के सेब आयात किए थे। मगर भारत और पाकिस्तान में तनाव के दौरान तुर्की की ओर से पाकिस्तान का साथ दिए जाने से अब व्यापारी तुर्की से सेब आयात करने से कतरा रहे हैं। अब न्यूजीलैंड, वाशिंगटन, ईरान से सेब आयात किए जा रहे हैं, जिससे माना जा रहा है कि व्यापारियों ने पूरी तरह तुर्की से सेब का आयात बंद कर दिया, तो तुर्की को 821 करोड़ का तगड़ा झटका लग सकता है।

भारत-पाक तनाव पर दुनिया की रही नजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन को अंजाम देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया। जिसने पाकिस्तान में आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। मगर भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस क्षतिग्रस्त कर दिए। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर पूरी दुनिया की नजर रही।

यह भी पढ़ें: डमी जेट का पीछा करता रहा पाकिस्तान, IAF ने असली जेट भेज मचा दिया कोहराम ! क्या थी खास रणनीति?

यह भी पढ़ें: Sindhu Treaty:सिंधु जल संधि पर क्या बोले जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला? भड़क गईं महबूबा !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज