IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने आठ दिन में दो बार रौंद दिया। दुबई के मैदान पर रविवार को एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-4 की टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। जबकि पाकिस्तान की टीम इस करारी हार के बाद अंतिम पायदान पर खिसक गई।
भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल
भारतीय खिलाड़ियों का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रहा। ग्रुप स्टेज मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम का मनोबल गिरा हुआ नज़र आया। भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए पहले 10 ओवर में स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाए। शर्मा ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्के जड़े।
सूर्या ने पाक कप्तान से फिर नहीं मिलाया हाथ
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस के समय पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मैच में हाथ नहीं मिलाने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जमकर ड्रामा किया था।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.