IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत हुई। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
September 29, 2025 12:02 am
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत हुई। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया पर बड़ा संकट, शुभमन गिल भी आउट
September 28, 2025 10:42 pm
भारत के तीन विकेट गिर गए हैं। शुभमन गिल 10 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें फहीम अशरफ ने आउट किया। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर केवल 20 रन है।
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट
September 28, 2025 10:42 pm
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं। वे एक बार फिर एक ही रन बना सके। उन्होंने पांच बॉल का सामना किया। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। 10 रन पर भारत के दो विकेट गिर चुके हैं।
भारत को लगा पहला झटका, अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट
September 28, 2025 10:14 pm
टीम इंडिया को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा हैं। इस मैच में अभिषेक शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर पाए। उन्होंने छह बॉल पर पांच रन बनाए, इसमें एक चौका शामिल रहा। भारत का स्कोर अभी सात रन है।
भारत की शानदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान 146 रनों पर हुई ढेर
September 28, 2025 9:45 pm
पाकिस्तान टीम को इस मैच में भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली थी। एक समय पाकिस्तान ने 100 रनों के पार अपने स्कोर को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया था। लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 146 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान के अंतिम नौ विकेट सिर्फ 33 रनों के स्कोर पर गिरे।
बुमराह को पहली सफलता, पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा
September 28, 2025 9:35 pm
पाकिस्तान की टीम मजबूत शुरुआत के बाद पूरी तरह बिखर गई। 13वें ओवर में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो लगातार देखने को मिल रहा हैं। पाकिस्तान के नौ विकेट गिर गए हैं। हारिस रउफ को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया है। रउफ ने 6 रन बनाए।
एक ही ओवर में कुलदीप को मिली दो सफलता, पाकिस्तान का स्कोर- 134/8
September 28, 2025 9:35 pm
पाकिस्तानी के बल्लेबाज़ों का पतन देखने को मिल रहा हैं। टीम के आठ विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने चार विकेट ले लिए हैं। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 135 रन हो गए हैं।
पाकिस्तान की खस्ता हालत, कप्तान सलमान आगा भी आउट
September 28, 2025 9:25 pm
पाकिस्तान का छठा विकेट गिर गया है। टीम के कप्तान सलमान अली आगा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें कुलदीप यादव की बॉल पर संजू सैमसन ने कैच आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 133 रन है।
पाकिस्तान की खस्ता हालत, आधी टीम लौटी पवेलियन
September 28, 2025 9:22 pm
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई हैं। भारत के स्पिनर्स ने मैच का पासा एकदम से पलट दिया। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को पांचवी सफलता दिलाई। पाकिस्तान के हुसैन तलत एक रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान को बड़ा झटका, फखर जमां आउट
September 28, 2025 9:22 pm
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां आउट हो गए हैं। वे 35 बॉल पर 46 रन बनाकर चलते बने। वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर कुलदीप यादव ने कैच किया। फखर ने दो चौके और दो छक्के लगाने का काम किया।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हारिस शून्य पर आउट
September 28, 2025 9:22 pm
मोहम्मद हारिस शून्य पर आउट हो गए हैं। उन्होंने केवल दो ही बॉल का सामना किया। उन्हें अक्षर पटेल की बॉल पर रिंकू सिंह ने कैच कर वापस पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान का स्कोर अब 114 रन हो गया है।
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, सैम अयूब आउट
September 28, 2025 9:22 pm
सैम अयूब आउट हो गए हैं। उन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। सैम 11 बॉल पर 14 ही रन बन सके थे। एक शानदार कैच जसप्रीत बुमराह ने पकड़ने का काम किया।
टीम इंडिया को पहली सफलता मिली
September 28, 2025 8:50 pm
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर में 87 रन बना दिए हैं। टीम का एक विकेट अभी तक गिरा है। फखर जमां 25 और सेम अयूब 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, 6 ओवर बाद का स्कोर - 45/0
September 28, 2025 8:33 pm
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में मजबूत शुरुआत की हैं। 6 ओवर में पाकिस्तान ने 45 रन बनाए हैं। साहिबजादा ने 31 और फखर जमां ने 12 रन अभी तक बनाए हैं। टीम का कोई विकेट अभी तक नहीं गिरा है।
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 32/0
September 28, 2025 8:22 pm
4 ओवर में पाकिस्तान ने 32 रन बना लिए हैं, फिलहाल पाकिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा है। इस समय साहिबजादा फरहान 24 और फखर जमां 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
फाइनल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
September 28, 2025 7:37 pm
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती. पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
हार्दिक पंड्या फाइनल मैच से बाहर
September 28, 2025 7:35 pm
एशिया कप फाइनल मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को मौका मिला हैं। एशिया कप में रिंकू सिंह ने एक भी मैच नहीं खेला हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नज़र रहेगी।
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
September 28, 2025 7:33 pm
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है।
हार्दिक पंड्या के खेलने पर बना संशय
September 28, 2025 7:19 pm
एशिया कप के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। इसमें ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम है। हालांकि अभिषेक शर्मा पूरी तरह फिट हो गए और फाइनल में खेलते नज़र आएंगे। लेकिन हार्दिक पंड्या इस मैच में मुश्किल ही दिखाई देंगे। उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।
रिची रिचर्डसन होंगे मैच रेफरी
September 28, 2025 7:11 pm
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल मैच से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आईसीसी ने वेस्टइंडीज के अंपायर रिची रिचर्डसन को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया है। इससे पहले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान की टीम ने बड़ा ड्रामा किया था।
फाइनल में दोनों टीमों संभावित की प्लेइंग 11
September 28, 2025 7:06 pm
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह. पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
कुछ ही देर में होगा टॉस
September 28, 2025 6:32 pm
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। कुछ ही देर में दुबई के स्टेडियम में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की फाइनल में आमने-सामने हो रही है।
भारत-पाक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
September 28, 2025 6:31 pm
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को होगा। अगर इससे पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 11 मैच अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है। इस एशिया कप में 2 बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई है, दोनों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
September 28, 2025 6:31 pm
एशिया कप का फाइनल मुकाबला कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान बीच होने वाला एशिया कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई की पिच पर इस बार स्पिनर्स और तेज़ गेंदबाज़ों को बराबर मदद मिल रही हैं। जबकि बल्लेबाज़ भी क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के साथ रन बना रहे हैं। ज्यादातर मैचों में यहां दूसरी पारी में ओस फैक्टर अहम साबित हुआ है। इसलिए यहां चेज करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
September 28, 2025 6:31 pm
एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बुमराह को एक मैच के लिए आराम दिया गया था। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाने के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह तैयार हैं। उनको हर्षित राणा के स्थान पर टीम में शामिल किया जाएगा।