पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे मुकाबला खेला। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्षा बाधित इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 131 रन का टारगेट रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 21 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
मैच 26-26 ओवर का हुआ
इस मैच से पहले ही बारिश का अनुमान जताया जा रहा था। मैच की शुरुआत में ही बारिश की खलल देखने को मिली। आखिर में यह मुकाबला बारिश की वजह से 26-26 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 1-0 से आगे है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं होने से जीत आसान हो गई। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जोश फिलिप और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और 55 रन की साझेदारी की। फिलिप ने 29 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी