सोशल मीडिया पर लगे बैन का नेपाल में भयंकर विरोध, संसद में घुस गए प्रदर्शनकारी
Nepal protests: नेपाल सरकार मुश्किलों में पड़ती नज़र आ रही है। हाल ही में नियमों को ताक में रखने वाली सोशल मीडिया साइट्स को नेपाल सरकार ने बैन कर दिया। इसमें फेसबुक, यूट्यूब और X जैसी नामचीन कंपनियां भी शामिल है। अब नेपाल में इसका जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है। सोमवार को काठमांडू सहित नेपाल के कई बड़े शहरों में युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए की संसद में घुस गए।
नेपाल में भयंकर विरोध
बता दें नेपाल के पीएम केपी ओली की सरकार ने पिछले हफ्ते फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। नेपाल सरकार इसके पीछे नियमों को अनदेखा करने की बात कही थी। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल के युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर और गेट फांदकर न्यू बानेश्वर स्थित संघीय संसद परिसर में धावा बोल दिया।
सेना ने मोर्चा संभाल लिया
नेपाल सरकार ने युवाओं से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की। लेकिन ये प्रदर्शन उग्र होते देख पुलिस और सेना की मदद ली गई है। प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने के पुलिस ने रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। नेपाल मीडिया के मुताबिक इस प्रदर्शन में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई, तीन पत्रकार घायल हो गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।
नेपाल में असामाजिक गतिविधियां बढ़ी
तमाम बड़े सोशल मीडिया बैन के बाद सरकार की तरफ से जो बयान सामने आया है वो काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नेपाल में ये सोशल मीडिया साइट्स बिना सरकार के नियमों के तहत पंजीकरण से चल रहे थे। लोग इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने, अफवाहें फैलाने और साइबर अपराधों के लिए कर रहे थे। ऐसे में अब नेपाल सरकार ने इस बड़े फैसले से बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को झटका दिया है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.