• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Noida Kawad Yatra 2025: नोएडा पुलिस ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में कावंड़ यात्रा को कैसे बिना किसी परेशानी के सफल बनाया?

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस को सख्त दिशा निर्देश हैं कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हो। जिले में 530 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
featured-img
  • सावन का महीना, देश के अलग-अलग इलाकों में कांवड़ियों की धूम
  • उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में भी कांवड़ियों की धूम
  • सावन के महीने में कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाये रखना नोएडा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
  • पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में नोएडा पुलिस दिन-रात कर रही है एक
  • पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खुद सड़कों पर उतरकर कानून व्यवस्था का मुआइना किया

Noida Kawad Yatra 2025: सावन का महीना चल रहा है देश के अलग-अलग इलाकों में शिव भक्तों या फिर कांवड़ियों की धूम है, सावन के पवित्र महीने में शिवभक्त कावड़िए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर जल लाते हैं, लेकिन जब सावन का महीना आता है तब कांवड़ियों के साथ कहीं मारपीट तो कहीं कावड़ियों का उपद्रव, लगातार इस तरह की तस्वीर सामने आती रहती हैं। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में भी कांवड़ियों की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में नोएडा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती की कैसे बिना किसी दंगा-फसाद के या लड़ाई-झगड़े के सावन के महीने में कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाया जाए, जिसको लेकर गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में अब नोएडा पुलिस दिन-रात एक कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद अब सड़कों पर उतरकर कांवड़ियों और आम जनमानस में समन्वय बनाकर शांति से प्रशासन व्यवस्था को चला रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस को सख्त दिशा निर्देश हैं कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हो। इसके लिए जिले में 530 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी को कांवड़ियों के प्रति संवेदनशील रहने और मृदु व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिले। पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को 'भोले' कहकर संबोधित करते रहे और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए 'बोल बम, जय भोले' जैसी बात बोलते नजर आएं।

पुलिस कमिश्नरेट घोषित होने के बाद अब काफी बदल चुका है नोएडा

वैसे तो नोएडा में अब काफी शांति है इसका पूरा श्रेय नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को जाता है। नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट घोषित होने के बाद नोएडा अब काफी बदल चुका है, यहां की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगवाई में नोएडा पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्य अब तक कर डाले हैं। वैसे अगर हम नोएडा जैसे आधुनिक हब और जन समुदाय की बात करें तो बिना किसी बड़े अप्रिय घटना के कानून व्यवस्था को भी बनाए रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी की बात है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद जब लक्ष्मी सिंह को यहां पर भेजा था। तब शायद किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि नोएडा इस तरह से प्रशासनिक मामले में इतना ज्यादा बदल जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: दुश्मनों का काल बनेगी 'रुद्र' और 'भैरव' ब्रिगेड!, कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख का बड़ा ऐलान

ट्रैफिक कंट्रोल, कांवड़ियों और राहगीरों के बीच का विवाद बड़ी चुनौती!

मौजूदा दौर की बात करें तो सावन के महीने में सबसे बड़ी चुनौती नोएडा पुलिस के लिए कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाए रखने की जिम्मेदारी की थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद सड़कों पर उतरकर इस दौरान कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए तत्पर दिखाई दी। क्योंकि सावन के महीना में नोएडा जैसे शहर में सबसे पहली समस्या होती है ट्रैफिक को कंट्रोल करने की, क्योंकि इस महीने में बारिश भी जमकर होती है और सड़कों पर जल भराव की वजह से समस्या देखने को मिलती है। ऊपर से कावड़ यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसकी जिम्मेदारी, और उस पर भी सबसे बड़ी बात की आए दिन कांवड़ियों और राहगीरों के बीच जो विवाद देखने को मिलता है, उसे पूरी तरह से रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि आए दिन देश के कोने-कोने से कावड़ियों के उपद्रवों की खबरें भी सामने आती है, जो बाद में इतनी बड़ी हो जाती है कि राजनीतिक रूप ले लेती हैं। इन चुनौतियों से निपटने में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगवाई में पूरी सफलता पाई है....

इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही इसके लिए तैयारी कर रखी थी,

1. जैसे कावड़ यात्रा के बीच ट्रैफिक को सुचारित रूप से कैसे चलाया जाए उसके लिए पहले से एडवाइजरी जारी करना
2. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह टेंट लगवा कर उनके हर सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखना
3. भीड़भाड़ वाले जगह पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने और कांवड़ियों को भी बिना किसी बाधा के अलग से जगह देना
4. कावड़ यात्रा के दौरान पूरी प्रशासनिक जिम्मेदारी की देखरेख जमीन पर उतरकर खुद लक्ष्मी सिंह की देखरेख में होना
5. नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी थानों को 24 * 7 अलर्ट मोड पर रखना
6. सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने के आदेश देना और कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करना और पूरे नोएडा को 13 जोन में बांटना
7. किसी भी आपदा या अव्यवस्था से निपटने और लिए क्विक रिस्पांस की 10 टीमों में बनाना
8. पीएससी, पैरामिलिट्री फोर्स और सभी स्तर पर फोर्सस की क्यूआरटी और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी.
9. कांवड यात्रा के मार्ग में पढ़ने वाली मीट और शराब की सभी दुकानों को बंद करने के लिए विक्रेताओं से मीटिंग
10. कांवड़ मार्ग के हर 4 KM पर तैनात डायल 112 के 'भोले',
11. 334 किलोमीटर कांवड़ मार्ग में बनाए गए डायल 112 के 76 प्वाइंट
12. सभी प्वाइंट पर दो पहिया व चार पहिया पुलिस वाहनों की तैनाती

पुलिस और आम जनता में तालमेल बनाये रखने में सफल रही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

यहां पर एक बात और भी ध्यान देना जरूरी हैँ की नोएडा पुलिस ने अपनी कार्यशैली से ‘पुलिस आपकी दोस्त है’ इस बात को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह पुलिस और आम जनता में ऐसा तालमेल बनाकर रखती हैं कि किसी भी तरह से आम जनता को परेशानी ना हो, और इसके लिए पुलिसकर्मियों का ध्यान भी उनके जहन में हमेशा बना रहता है, तभी तो भयंकर तपती गर्मी में भी नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अपने-अपने ऑफिस से निकाल कर फील्ड में उन सभी पुलिस कर्मियों के लिए भी गर्मी से बचने के लिए तमाम उपाय करती रहती हैं, क्योंकि अगर सड़क पर आपकी हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी फिजिकली ओर मेंटली स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आम जनता को वह कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। शायद पुलिस और आम जनता के बीच में आपसी संबंध बनाना ही नोएडा पुलिस की इस सफलता का श्रेया माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आज है सावन का तीसरा सोमवार ऐसे करें महादेव का जलाभिषेक, कटेंगे कष्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज