नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Houthi Rebels Attack: हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इजरायल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी को डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Houthi Rebels Attack: हूती विद्रोहियों ने इजरायल में तेल अवीव एयरपोर्ट पर हमला किया। इस हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया।
09:31 PM May 04, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Houthi Rebels Attack: हूती विद्रोहियों ने इजरायल में तेल अवीव एयरपोर्ट पर हमला किया। इस हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया और अब वह वापस दिल्ली लौटेगी। इसको लेकर एयर इंडिया ने एक स्टेटमेंट दिया है। स्टेटमेंट में एयर इंडिया ने बताया कि "4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI139 को रविवार सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के चलते अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया।

उड़ान ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी। इसके चलते हमारी तेल अवीव से और तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी, ताकि हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।"

कैंसलेशन पर पूरा रिफंड दिया जाएगा: एयर इंडिया

साथ ही एयर इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि "हमारा ग्राउंड स्टाफ ग्राहकों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान कर रहा है। 3 से 6 मई 2025 के बीच की बुकिंग वाले वैध टिकटधारकों को एक बार की रीस्‍केड्यूलिंग की छूट या कैंसलेशन पर पूरा रिफंड दिया जाएगा। हम एक बार फिर दोहराना चाहते हैं कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला

रविवार को हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव एयरपोर्ट पर जोरदार हमला किया। हूतियों की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया। इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। बता दें कि हूती विद्रोही यमन में सक्रिय एक इस्लामी राजनीतिक और सैन्य संगठन है। यमन सरकार के खिलाफ विरोध और इस्लामी कानूनों को लागू करना इस संगठन का मुख्य मकसद है।

यह भी पढ़ें:

‘इजाज़त लेकर किया था निकाह’…पाक महिला से शादी पर बर्खास्त जवान ने तोड़ी चुप्पी, बोला- कोर्ट में साबित करूंगा सच!

Indo-Pak Tension: ISI जासूस के बाद अब पकड़ा गया पाक रेंजर, जैसलमेर से बॉर्डर तक भारत का जवाबी एक्शन तेज!

Tags :
AIR INDIA FLIGHTAIR-INDIAattack on Ben Gurion AirportDelhi to Tel Aviv flightHouthi rebels attackHouthi rebels attack IsraelIsraelisrael newsTel AvivTel Aviv Airportइजरायल न्यूजइजरालएयर इंडियाएयर इंडिया का विमानतेल अवीवतेल अवीव एयरपोर्टदिल्ली टू तेल अवीव की प्लाइटबेन गुरियन एयरपोर्ट पर हमलाहूती विद्रोहियों का हमलाहूती विद्रोहियों ने इजराल पर किया अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article