चीन को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, कोरिया से होगा फाइनल
Hockey Asia Cup: हॉकी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर परचम लहरा दिया। एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत के सामने सेमीफाइनल मैच में चीन की मजबूत चुनौती थी, लेकिन भारत के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। अब फाइनल में भारत की भिड़ंत कोरिया से होगी।
इन खिलाड़ियों ने दागे गोल
चीन के खिलाफ भारत की एकतरफा जीत से फैंस में ख़ुशी का माहौल है। टीम इंडिया हॉकी एशिया कप की जीत से सिर्फ एक कदम दूर है। शनिवार को हुए मुकाबले में चीन के खिलाफ भारत के लिए अभिषेक ने दो गोल दागे। जबकि शिलानंद लाकड़ा (चौथे मिनट), दिलप्रीत सिंह (सातवें), मनदीप सिंह (18वें), राजकुमार पाल (37वें) और सुखजीत सिंह (39वें) ने एक-एक गोल किया।
कोरिया से होगा फाइनल
इस टूर्नामेंट में कोरिया की टीम भी जबरदस्त लय में नज़र आ रही है। कोरिया ने सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत सुपर चार लीग तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका
भारत की नज़र सिर्फ एशिया कप का खिताब जीतने पर नहीं रहेगी। एशिया कप में फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम के पास विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। बता दें अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप होने जा रहा है। अगर टीम इंडिया को एशिया कप के फाइनल में जीत मिलती है तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी होगा।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.