नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टूट गई उम्मीदों की डोर, उत्तरकाशी में विमान क्रैश, 5 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 यात्रियों में से 5 की मौत, राहत कार्य जारी, जंगल में गूंज उठी चीखें
01:02 PM May 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार सुबह गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह पौने 9 बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। (Helicopter Crash) पुलिस ने बताया कि ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' के इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम धामी ने लिया संज्ञान

उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा...उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं।

जंगल में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से गंगनानी जहां पर ये हादसा हुआ है, वहां की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। पहाड़ी और दुर्गम स्थान होने के कारण रेस्क्यू टीमों को ऐसे स्थानों तक पहुंचने में समय लग जाता है। हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास जंगल में क्रैश हुआ है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि गंगनानी के पास जंगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

यह भी पढ़ें:

जब शब्द नहीं, वार बोले….ऑपरेशन सिंदूर से मोदी ने रचा वो इतिहास, जो सिर्फ ग्रैंडमास्टर ही लिखता!

 

हिंगलाज माता मंदिर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित वो शक्तिपीठ जहां मुस्लिम भी झुकाते हैं सिर, कहते हैं ‘नानी का हज’

Tags :
5 Dead Uttarkashi7 Passengers DeadAir Crash UttarkashiFatal Helicopter Accidenthelicopter crashHelicopter Crash NewsHelicopter Disaster UttarkashiJungle में विमान क्रैशPlane Crash IndiaPlane Crash VictimsRescue Team UttarkashiUttarkashi Air CrashUttarkashi Crash DetailsUttarkashi NewsUttarkashi Plane दुर्घटनाUttarkashi Rescue OperationUttarkashi TragedyUttarkashi क्रैश अपडेटUttarkashi में हेलिकॉप्टर क्रैशUttarkashi हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article