मेक्सिको में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत
Mexico Heavy Rains: दुनियाभर में इस बार जल प्रलय देखने को मिली है। भारत के कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखने को मिला था। कई लोगों ने बाढ़ में जान गंवा दी थी। अब मेक्सिको में भारी बारिश से तबाही का मंज़र देखने को मिला है। मेक्सिको में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते 12 फ़ीट तक पानी का जल भराव देखने को मिला। मेक्सिको के कई स्थानों पर बाढ़ का कहर देखने को मिला है। मेक्सिको की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक बाढ़ से 41 लोगों की मौत हो गई।
कारें बह गईं और इमारतें ढ़ही
मेक्सिको के पिछले कई सालों में इतनी भीषण बाढ़ देखने को नहीं मिली। लेकिन इस बार लगातार बारिश से वहां के कई शहर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। शहरों की गलियों में काफी जलभराव से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वहां की भयानक स्थिति का पता चल रहा हैं। बाढ़ के तेज बहाव में कई कारें बह गईं और इमारतें ढह गईं। इसके अलावा मेक्सिको के पॉज रिका में कैजोन्स नदी पूरे उफान पर है।
कई लोगों पानी में बहे
बता दें मेक्सिको सिटी के नजदीकी शहर पॉज रिका में हालात काफी बिगड़ चुके हैं। कैजोन्स नदी का पानी शहरों में घुस गया। बताया जा रहा हैं कि इस तेज बहाव में कई लोग बह गए, जिनकी तलाश जारी हैं। बाढ़ से मची इस तबाही में 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी हैं। इसके चलते माना जा रहा हैं कि ये मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता हैं। वहीं इस बाढ़ के चलते 16 हज़ार से अधिक घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुके हैं।
8700 सैन्य कर्मियों को बचाव में लगाया
फिलहाल भयंकर बारिश से मेक्सिको के कई शहरों के हालात बिगड़ चुके हैं। कई लोग इस तबाही में अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि काफी लोगों के लापता होने की जानकारी हैं। फिलहाल इस भयानक स्थिति से निपटने के लिए 8700 सैन्य कर्मियों को राहत-बचाव कार्य में लगाया गया हैं। मैक्सिको में भयानक बारिश के कारण आई बाढ़ से भूस्खलन हुआ है। जिससे घरों और हाईवे को नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात