देशभर में बारिश का कहर, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
Heavy rain in India: देश के कई राज्यों में इस समय बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान से लेकर हिमाचल तक भारी वर्षा के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा और केदारनाथ यात्रा को अगले दो दिन के लिए रोक दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश के चलते हाल बेहाल नज़र आ रहे हैं।
450 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
बता दें भारी बारिश के चलते सावन के महीने में श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस महीने देश के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही हैं। बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे 450 से अधिक यात्रियों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल व बागेश्वर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बाढ़ के हालत!
राजस्थान में भी कई जिलों में भारी बारिश के चलते स्थिति काफी बिगड़ गई हैं। इसका सबसे ज्यादा असर जयपुर, सवाईमाधोपुर और धौलपुर जिले में देखने को मिला। सवाईमाधोपुर जिले में सेना की कुछ टीमें हालात पर काबू करने में जुटी हैं। यहां पार्वती नदी में एक ट्रक बह गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 नागौर-राजसमंद को भी भारी वर्षा के कारण बंद कर दिया गया।
हिमाचल में बारिश का कहर
भारी बारिश की चपेट में हिमाचल प्रदेश के भी कई जिले आ गए। हिमाचल में तीन जगह बादल फटने की घटनाओं से स्थिति बेकाबू नज़र आ रही हैं। कांगड़ा जिले में मूसलधार वर्षा से सात पशुशालाएं और दो मकान गिर गए। वहीं कीतरपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के पंडोह के पास कैंचीमोड़ व बिलासपुर के समलेटू में भूस्खलन से करीब नौ घंटे बाधित रहा।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव