• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gujarat Politics: गुजरात में बड़ा सियासी घटनाक्रम, सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Gujarat Politics: बिहार विधानसभा को लेकर इस समय देश की राजनीति गरम है। लेकिन अब इससे भी बड़ा सियासी घटनाक्रम गुजरात में देखने को मिला है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया...
featured-img

Gujarat Politics: बिहार विधानसभा को लेकर इस समय देश की राजनीति गरम है। लेकिन अब इससे भी बड़ा सियासी घटनाक्रम गुजरात में देखने को मिला है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री देर शाम तक राज्यपाल को नए मंत्रिमंडल की सूची सौंपेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार को बैठकों का दौर शुरू

बता दें अब नए मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करेंगे। और नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में लगभग 10 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। वहीं करीब आधे मौजूदा मंत्रियों को बदला जा सकता है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द पहुंचेंगे गुजरात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ ही देर में गुजरात पहुँचेंगे। नड्डा शाम 6 से 7 बजे के बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुँचेंगे। यहाँ से वे सीधे गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुँचेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी काम आगे बढ़ेगा। इस प्रकार, विस्तार का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसलिए, अगले कुछ घंटों में पूरी तस्वीर साफ़ हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज