नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आज से भारत में जीएसटी 2.0 लागू, समझे नए टैक्स स्लैब का पूरा गणित

GST 2.0: केंद्र सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से देश की जनता को बड़ी राहत दी है। बता दें पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की...
09:39 AM Sep 22, 2025 IST | Surya Soni
GST 2.0: केंद्र सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से देश की जनता को बड़ी राहत दी है। बता दें पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की...

GST 2.0: केंद्र सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से देश की जनता को बड़ी राहत दी है। बता दें पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की बात कहीं थी। उसके बाद 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी की 2 दरें 5% और 18% लागू करने की घोषणा हुई थी। देश में 22 सितंबर यानी आज से GST 2.0 के रूप में आज से एक नए टैक्स स्लैब की शुरुआत हो गई है।

आज से भारत में जीएसटी 2.0 लागू

देशभर में आज से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर गाड़ियां तक काफी सस्ती होगी। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद अगर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बात करें तो एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, टीवी पर पहले 28% का टैक्स लगता था, जो अब 18% टैक्स के दायरे में आ जाएगा। ऐसे में यह सभी चीजें अब सस्ती हो जाएंगी। आम जनता को अब इन आइटम्स को खरीदने के लिए कम पैसे देने पड़ेंगे।

जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं लगेगा

आज से जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं लगेगा। सरकार ने कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है, इसे ‘दिवाली का उपहार’ कहा है। अब तक, बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी लगता था, लेकिन यह आज से पूरी तरह से टैक्स-फ्री हो जाएगा। इस बदलाव से जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा, जिसका सीधा फायदा देश भर के लाखों ग्राहकों को होगा।

पीएम मोदी ने जीएसटी 2.0 को लेकर क्या कहा..?

जीएसटी 2.0 लागू होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ''जीएसटी 2.0 न केवल आम लोगों की जेब पर बोझ कम करेगा, बल्कि यह छठ और दिवाली जैसे पवित्र त्योहारों को और खास बनाएगा। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है।'' बता दें 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। सरकार ने खाने-पीने की चीजों का जीएसटी दर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग

PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी-स्टाइल, संस्कृति और सेवा प्रथम की भावना के हैं अद्भुत संगम

Tags :
gold gstGSR ReformsGST 2.0gst listgst logingst newgst rategst ratesmobile gstnew gst ratenew gst ratesजीएसटीजीएसटी न्यूजीएसटी रेटजीएसटी लॉगइनदूध दही घी सस्ता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article