राजस्थान: दिग्गज किसान नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, अपोलो अस्पताल में थे भर्ती
Sonaram Chaudhary: राजस्थान के दिग्गज किसान नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया। बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी को बुधवार शाम दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उनको दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने उनके निधन की पुष्टि की। कर्नल सोनाराम चौधरी पश्चिम राजस्थान के कद्दावर नेता माने जाते थे।
अपोलो अस्पताल में थे भर्ती
बता दें बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व सांसद रहे सोनाराम चौधरी को बुधवार शाम दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात 11 बजे बाद उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में होगा। कर्नल सोनाराम बाड़मेर-जैसलमेर से चार बार सांसद और एक बार विधायक रहे।
कैसा रहा राजनीतिक करियर
कर्नल सोनाराम कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे। उन्होंने 1994 में सेना में कर्नल पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की थी। सोनाराम 4 बार सांसद निर्वाचित हुए। 2008 से 2013 तक विधानसभा के सदस्य भी रहे। कर्नल सोनाराम साल 2014 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर बाड़मेर-जैसलमेर सीट से जीत दर्ज की। हालांकि बाद में उन्होंने फिर कांग्रेस पार्टी में वापसी की थी।
मेरे लिए यह अत्यंत दुखद है कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं बायतु के पूर्व विधायक, मेरे राजनीति में आने से बहुत पहले से लेकर आज तक स्नेह और मार्गदर्शन देने वाले आदरणीय श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का समाचार पूरे थारवासियों के लिए अत्यंत दुखद है।
कर्नल साहब ने सदैव… pic.twitter.com/TfRJXdSuCl
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) August 21, 2025
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जताया दुख
बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर दुख जताया। सांसद बेनीवाल ने X पोस्ट में लिखा कि ''मेरे लिए यह अत्यंत दुखद है कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं बायतु के पूर्व विधायक, मेरे राजनीति में आने से बहुत पहले से लेकर आज तक स्नेह और मार्गदर्शन देने वाले आदरणीय श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का समाचार पूरे थारवासियों के लिए अत्यंत दुखद है।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत
.