नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लगातार बारिश से बिगड़े राजस्थान के हालात, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

राजस्थान में पिछले तीन दिन से कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है।
10:16 AM Aug 24, 2025 IST | Surya Soni
राजस्थान में पिछले तीन दिन से कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है।

Heavy Rain Rajasthan: राजस्थान में पिछले तीन दिन से कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजस्थान में बारिश का सबसे अधिक जोर कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, बारां और टोंक जिलों में देखने को मिल रहा है। यहां फिलहाल बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई स्थान पर प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में सेना की मदद लेनी पड़ी है।

बारिश से बिगड़े राजस्थान के हालात

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तेज़ से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिली है। रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को कोटा, सवाईमाधोपुर और बूंदी जिलों में स्थिति गंभीर होने पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि बारां, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं सीकर में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कई गांव प्रभावित हुए

बारिश के चलते सबसे अधिक स्थिति कोटा, बूंदी और सवाईमाधोपुर क्षेत्र में बिगड़ी हुई नज़र आई। पिछले 30 घंटों में हुई तेज़ बारिश से नदी-नाले उफान पर नज़र आने लगे। लगातार बारिश से प्रदेश के कई बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बीसलपुर बांध से 72,120 क्यूसेक, कोटा बैराज से 12,344 क्यूसेक, करौली के पांचना बांध से 17,496 क्यूसेक, ईसरदा से 14,780 क्यूसेक और कालीसिंध से 8,161 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

बारिश प्रभावित इलाकों में कृषि मंत्री का दौरा 

राजस्थान में भजनलाल सरकार में मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में बारिश प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जहां जरुरत लग रही हैं वहां प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमों की सहायता भी ली जा रही है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सवाई माधोपुर जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

ये भी पढ़ें:

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

Tags :
heavy rain in Rajasthanrajasthan heavy rainrajasthan Monsoonrajasthan newsrajasthan rain alertrajasthan weather newsrajasthan Weather Update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article