यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर कई राउंड फायरिंग, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Elvish Yadav House firing: फेमस यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर पर कई राउंड फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना युट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह साढ़े 5 बजे हुई, जब बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पहुंचे और जांच (Elvish Yadav House firing) शुरू की। बताया जा रहा है कि घटना के सामने एल्विश यादव घर पर नहीं थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की घटना की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू की है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखें हैं, लेकिन फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। एल्विश यादव के घर पर गुरुग्राम में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात