नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Earthquake: अब कहां आया भूकम्प...? 7.4 रिक्टर स्केल के भूकम्प से दहशत में आए लोग

चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के झटकेे महसूस हुए। 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
08:15 PM May 02, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Earthquake Update: अर्जेंटीना और चिली भूकम्प के झटकों से दहशत में आ गए। शुक्रवार सुबह दक्षिण अटलांटिक महासागर में भूकंप आया। इसकी तीव्रता 7.4 रिक्टर स्केल बताई जा रही है। (Earthquake Update) जिसका सबसे ज्यादा असर अर्जेंटीना और चिली में महसूस हुआ। भूकम्प का केंद्र चिली से करीब 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था। हालांकि भूकम्प से किसी तरह के जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है।

चिली और अर्जेंटीना में हिली धरती

दक्षिण अटलांटिक महासागर में भूकंप से चिली और अर्जेंटीना सहम उठे। इस भूकम्प की तीव्रता 7.4 रिक्टर स्केल बताई जा रही है। जिसका केंद्र चिली से करीब 100 किलोमीटर दूर समुद्र में था। हालांकि इसकी गहराई का आकलन अभी जारी है, इसके बाद ही सटीक आंकड़े सामने आ पाएंगे। हालांकि प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह कम गहराई वाला भूकंप था। जिसका असर अर्जेंटीना से चिली तक में देखा गया। लोग भूकम्प के झटकों से दहशत में आ गए।

भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग

अर्जेंटीना और चिली में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक भूकम्प से अर्जेंटीना, चिली में जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है। मगर स्थानीय लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग भूकम्प के झटके महसूस होने के बाद घरों से निकलकर खुले स्थानों पर आ गए। भूकम्प के बाद इमरजेंसी सर्विस से जुड़ी एजेंसीज अलर्ट हो गईं। समुद्र तटीय इलाकों में भी लोगों को भूकंप के बारे में चेतावनी देते हुए सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया।

चिली से 100 किमी दूर भूकंप का केंद्र

भूकम्प के केंद्र के बारे में जानकारी जुटाए जाने के बाद अब इसकी गहराई का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि भूकंप सतही यानी कम गहराई वाला था। यही वजह है कि केंद्र के 100 किलोमीटर के दायरे में इसकी तीव्रता महसूस की गई। चिली के साथ अर्जेंटीना में भी लोगों ने भूकम्प के तेज झटके महसूस किए। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। चिली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: चिनूक की उड़ान से दहशत में पाकिस्तान...! वायुसेना कहां-कहां कर रही इमरजेंसी लैंडिंग ड्रिल ?

यह भी पढ़ें: Indian Economy: दुनिया में भारत का डंका ! S&P ने इंडियन इकॉनोमी को लेकर दी क्या खुशखबर ?

Tags :
Argentina earthquakeChile earthqakeEarthquake Updateअर्जेंटीना में भूकंपचिली में भूकम्पभूकम्प समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article