• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूस में 7.3 तीव्रता का आया भयंकर भूकंप, अब सुनामी का अलर्ट जारी

रूस में 3 अगस्‍त को कामचटका प्रायद्वीप में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे।
featured-img

Russia Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को रूस के कमचटका इलाके में भयंकर भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। इस भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई जा रही है। भूकंप के बाद रूस के मौसम विभाग ने देश में भयंकर सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया। ऐसे में रूस की सरकार ने तट के नजदीक रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे

इससे पहले रूस में 3 अगस्‍त को कामचटका प्रायद्वीप में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। शनिवार को आये एक बार फिर इस भयंकर भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे गहराई में होने से जनहानि होने बच गई। वहीं इस भूकंप को लेकर यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने दावा करते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी।

अब सुनामी का अलर्ट जारी

रूस में तेज़ भूकंप के अब सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हो गई हैं और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। रूस की इस जगह से जापान की ज्यादा दूरी नहीं हैं, लेकिन जापान में फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं बताया जा रहा हैं।

भूकंप के आने का कारण..?

बता दें भूकंप मुख्यतः पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण आते हैं। पृथ्वी की बाहरी परत कई बड़ी प्लेटों में बंटी होती है, जो लगातार आपस में टकराती, खिसकती या अटकती हैं। जब ये प्लेटें अचानक मुक्त होती हैं या आपस में टकराती हैं, तो बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जो भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है और हमें धरती हिलती हुई महसूस होती है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज