नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तुर्की में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता गई मापी

Earthquake in Turkey: पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के कई देशों से भूकंप की खबर सामने आ रही थी। अब एक बार फिर एक और देश ने जोरदार भूकंप का सामना किया है। पश्चिमी तुर्की में सोमवार रात भूकंप के...
09:01 AM Oct 28, 2025 IST | Surya Soni
Earthquake in Turkey: पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के कई देशों से भूकंप की खबर सामने आ रही थी। अब एक बार फिर एक और देश ने जोरदार भूकंप का सामना किया है। पश्चिमी तुर्की में सोमवार रात भूकंप के...

Earthquake in Turkey: पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के कई देशों से भूकंप की खबर सामने आ रही थी। अब एक बार फिर एक और देश ने जोरदार भूकंप का सामना किया है। पश्चिमी तुर्की में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें यह भूकंप 6.1 तीव्रता का था और इसका केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिन्दिरगी कस्बे में स्थित था। स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 48 मिनट पर आया। इससे पहले अगस्त 2025 में भी इसी इलाके में 6.1 तीव्रता का एक भूकंप आ चुका था।

रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता गई मापी

तुर्की में सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थीं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। हैबरतुर्क समाचार चैनल के अनुसार, भूकंप का असर इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इज़मिर प्रांतों में भी महसूस किया गया।

2023 में आया था सबसे भयानक भूंकप

तुर्की भौगोलिक रूप से मुख्य फॉल्ट लाइनों (दरारों) पर स्थित है, जिसके कारण यहां भूकंप आम बात है। 2023 में, 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की में 53,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली और 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया। पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6,000 और लोग मारे गए थे।

क्यों आते हैं भूकंप..?

भूकंप आने से कई बार बड़ी जनहानि की खबर सुनने को भी मिलती हैं। भारत सहित कई देशों में बीते सालों में कई बार भयानक भूकंप की त्रासदी देखने को मिली हैं। बता दें टेक्टोनिक प्लेटों की गति की वजह से भूकंप आते हैं। यानी प्लेटों के किनारे (फॉल्ट लाइन्स) पर तनाव जमा होने से भूकंप महसूस होता है। इसके अलावा ज्वालामुखी गतिविधि भी इसके लिए जिम्मेदार है। ज्वालामुखी विस्फोट या मैग्मा की हलचल भी भूकंप का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें:

जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

राजस्थान: जैसलमेर में बड़ा हादसा! धूं-धूं कर जल उठी बस, कई यात्री झुलसे

Tags :
6 magnitudeAFADBalikesir provinceBalikesir quakedamaged buildingsearthquake hits turkeyEarthquake in Turkeyearthquake newsIstanbul tremorslatest earthquake newsSindirgiTurkey 2025 quakeTurkey Earthquakeतुर्की भूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article