भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया दिल्ली दौरा
Quad Summit: अमेरिका ने भारत पर दबाव की रणनीति के तहत 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन इसके बाद भारत सरकार ने ट्रंप को आईना दिखाया। पीएम मोदी ने भी देश को साफ़ संकेत दिया कि भारत किसी के सामने नहीं झुकने वाला है। फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ पीएम मोदी चीन दौरे पर है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। बता दें भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया दिल्ली दौरा
क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा पहले तय माना जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव इस कदर बढ़ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे को रद कर दिया है। हालांकि अमेरिका की तरफ से उनके अधिकारियों से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
भारत में होने वाला है QUAD समिट
भारत इस वर्ष के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। भारत में नवंबर में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दौरा रद्द कर दिया है। क्वाड यानी क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए काम करता है।
उल्टा पड़ा अमेरिका का टैरिफ दांव..?
अमेरिका में जब से सत्ता पर डोनाल्ड ट्रंप काबिज हुए है तब से ही वहां की अर्थव्यवस्था के साथ अन्य देशों से कड़वाहट बढ़ी है। रूस की मनमानी को रोकने के लिए अमेरिका ने टैरिफ बम की सहायता ली। भारत पर अमेरिका ने सबसे अधिक 50 फीसदी टैरिफ लगाया। इसका पूरी दुनिया में गलत संदेश गया। आज दुनिया के कई शक्तिशाली देश भारत के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। अमेरिका और भारत लगातार बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लग रहा था कि उनके टैरिफ प्रेशर के सामने भारत झुक जाएगा।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात