भारत अपना ख्याल रख सकता है... एपल कंपनी के CEO को डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?
Donald Trump On iphone Production: आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एपल भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रही है। (Donald Trump On iphone Production) इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल कंपनी के CEO टिम कुक से बात की। ट्रम्प के मुताबिक वह चाहते हैं कि एपल भारत में आईफोन का उत्पादन ना बढ़ाए, बल्कि अमेरिका में उत्पादन शुरु करे। ट्रम्प ने खुद ही एपल कंपनी के सीईओ से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रम्प और टिम कुक के बीच क्या बात हुई? बताते हैं...
भारत में आईफोन उत्पादन बढ़ाना चाहती एपल
एपल कंपनी भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। अभी तक कंपनी की ओर से चीन में ज्यादा उत्पादन किया जा रहा है। मगर अब कंपनी चीन पर निर्भरता कम करते हुए भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ाना चाहती है। मगर कंपनी की इस योजना पर अब ब्रेक भी लग सकता है। दरअसल हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आईफोन निर्माता कंपनी के CEO टिम कुक से बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत के दौरान ट्रम्प ने अमेरिका से बाहर आईफोन निर्माण की योजना पर नाखुशी जताई।
ट्रम्प बोले- भारत खुद का ख्याल रख सकता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि टिम कुक भारत में प्लांट बना रहे हैं, मैं नहीं चाहता कि एपल भारत में प्लांट बनाए। डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक को यह भी कहा कि एपल भारत में प्लांट बनाए, इसमें हमारी दिलचस्पी नहीं है। भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि इस बातचीत के बाद अब एपल कंपनी अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएगी। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कहां बनते हैं सबसे ज्यादा आईफोन?
एपल कंपनी आईफोन की बड़ी निर्माता है। अभी तक ज्यादातर आईफोन चीन में बनते हैं, एपल कंपनी चीन में उत्पादन कर रही है। भारत में भी एपल ने पिछले एक साल में 22 बिलियन डॉलर के आईफोन का उत्पादन किया है। जबकि अब एपल कंपनी अपना उत्पादन भारत में बढ़ाना चाहती है। इसके लिए एपल कंपनी भारत में आईफोन उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि एपल कंपनी चीन और भारत के बजाय अमेरिका में उत्पादन बढ़ाए।
यह भी पढ़ें: क्या फिर से लौट आया कोरोना वायरस? सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग में केस बढ़ने से मची खलबली
यह भी पढ़ें: पर्यटन के लिए मशहूर, मगर झगड़ों से दूर...! थाइलैंड दुनिया का सबसे साइलेंट कंट्री ?