नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा

India Russia Oil Deal: पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की चर्चा खूब हुई। अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए सबसे अधिक 50 फीसदी तक टैरिफ...
08:57 AM Oct 16, 2025 IST | Surya Soni
India Russia Oil Deal: पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की चर्चा खूब हुई। अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए सबसे अधिक 50 फीसदी तक टैरिफ...

India Russia Oil Deal: पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की चर्चा खूब हुई। अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए सबसे अधिक 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया था। उसके बाद जब भारत ने अमेरिका को साफ़ संकेत दिए कि भारत पर अमेरिका की इस दवाब राजनीति का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़े नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ''भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।''

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

बता दें पिछले काफी समय से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध को विराम दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा।' हालांकि ट्रम्प के के दावे को लेकर सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की। ट्रंप ने पीएम मोदी को महान बताते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है और उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे।'

रूस-यूक्रेन जंग पर बड़ा बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ''हम रूस से तेल खरीदने को लेकर खुश नहीं थे, क्योंकि इससे रूस इस बेतुके युद्ध को जारी रख सकता है, जिसमें उसने डेढ़ लाख लोगों को खो दिया है, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं, यह एक ऐसा युद्ध है जो कभी शुरू नहीं होना चाहिए था, लेकिन यह एक ऐसा युद्ध है जिसे रूस को पहले ही हफ्ते में जीत लेना चाहिए था, और वो चौथे साल में प्रवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
china oil importschina Russian oilindia russia oil dealindia russia oil imports trumpindia russian oilMoscowPM Modirussian oilrussian oil importstrump india russia oil dealtrump on indiatrump on india russia oilUkraine warUS sanctionswashingtonWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article