• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, लगाया 25 फीसदी टैरिफ

अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है।
featured-img

Us tariffs: पिछले काफी समय से जिस बात का कयास लगाया जा रहा था, आखिरकार मंगलवार को उसकी घोषणा अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर ही दी। अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। 1 अगस्त से भारत पर जुर्माना लगाने की बात कहीं है। फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के लिए 25% टैरिफ का एलान करते हुए ट्रंप ने लिखा, "याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहां सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं।

रूस का गुस्सा भारत पर निकाला

बता दें अमेरिका और रूस के संबंध पिछले काफी दिनों से तनावपूर्ण चल रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही संकेत दिए थे कि रूस और चीन से व्यापार करने वाले देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाया जा सकता हैं। ट्रंप ने लिखा '' भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वह रूस का ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके- सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

शेयर बाजार पर इसका क्या होगा असर

अमेरिका की 25 टैरिफ के कारण भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख क्षेत्रों के शेयरों में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। खासकर, आईटी क्षेत्र के शेयर इससे प्रभावित हो सकते हैं। जाहिर तौर पर अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू होने के बाद आईटी सेवा क्षेत्र में अमेरिकियों की खपत में गिरावट आएगी। इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के राजस्व पर पड़ा सकता है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज