• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वक्फ कानून पर डिजिटल जिहाद तेज, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने AIMPLB को लिया आड़े हाथों!

वक्फ कानून पर डिजिटल जिहाद का आरोप, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने AIMPLB को घेरा, राजनीतिक माहौल हुआ गरम
featured-img

Digital Jihad Against Waqf Law: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल जिहाद’ अभियान चलाने का आरोप लगाया। मोर्चा ने इसे संसद और भारत के संविधान के खिलाफ ‘खुला डिजिटल विद्रोह’ करार दिया। (Digital Jihad Against Waqf Law)भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आरोप पर एआईएमपीएलबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

विथड्रॉ वक्फ अमेंडमेंट्स का चलाया जा रहा हैशटैग

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के आरोप पर फिलहाल एआईएमपीएलबी की ओर से कोई रियेक्शन सामने नहीं आया है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने एक बयान में कहा कि सरकार को ऐसे भड़काऊ तत्वों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं रुका तो देश का कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सिद्दीकी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ विथड्रॉ वक्फ अमेंडमेंट्स हैशटैग के तहत अभियान चला रहा है और मुसलमानों से एक्स पर डिजिटल जिहाद छेड़ने का आह्वान कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई फतवा नहीं है, बल्कि देश की संसद और संविधान के खिलाफ खुला डिजिटल विद्रोह है।

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून का मामला

वक्फ कानून संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है। हालांकि कई लोगों ने इसका विरोध भी किया। यही कारण कि वक्फ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। यही कारण है कि वक्फ अधिनियम को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सरकार की ओर से आरोप लगाया गया कि इस कानून को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता अदालत को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

26/11 का गुनहगार अजमल कसाब, आज ही फांसी का फरमान, पाकिस्तान में मची थी खलबली!

बेबी बंप के साथ कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में किया धमाकेदार डेब्यू, ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज