बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया बिहार का चुनाव प्रभारी, सीआर पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Bihar Vidhan Sabha Election: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अगले महीने में चुनाव आयोग बिहार चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर सकता हैं। इससे पहले तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा ने गुरूवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी है। बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है।
सीआर पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार चुनाव से पहले राज्य में भाजपा ने अपनी टीम मजबूत की हैं। जहां धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ दो दिग्गज नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा केंद्रीय जलमंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी बनाया गया हैं। बता दें नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। 6 अक्तूबर के बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।
भूपेंद्र यादव को सौंपी पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी
बिहार के अलावा अगले कुछ समय में कुछ राज्यों में चुनाव होंगे। उन राज्यों में प्रमुख रूप से पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल प्रभारी की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव को सौंपी हैं। जबकि बिप्लब कुमार देब सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा बैजयंत पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। मुरलीधर मोहोल चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी किए गए पत्र के जरिए इन तीन राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
दो चरणों में हो सकता है इलेक्शन
बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग दशहरे के बाद चुनावी तैयारियों का जायजा लेने राज्य का दौरा कर सकता है। इसके साथ ही बिहार चुनाव दो चरणों में होने की संभावना भी जताई जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर महीने की शुरुआत में हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
.