झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत
Deoghar Road Accident: देशभर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर एक बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार को झारखंड के देवघर में सड़क हादसे का मंज़र देखकर लोगों की रूह कांप गई। बता दें मंगलवार सुबह देवघर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं।
देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर हुआ हादसा
बता दें इस समय सावन महीने के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में कावड़ यात्रा निकल रही हैं। झारखंड में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। मंगलवार सुबह देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।
घायल कांवड़ियों का इलाज जारी
बता दें यह घटना मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब हुई हैं। बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई जिसके बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बिहार से आई कांवड़ियों से भरी बस
बता दें देवघर में सावन महीने में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रहती है। दूर-दूर से भक्तजन इस प्रसिद्ध धाम पहुंचकर जल चढ़ाते हैं। ऐसे में मंगलवार को बिहार से कांवड़ियों से भरी बस देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: आज है सावन माह की विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें शिव जी और गणेश जी की आराधना