रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जोधपुर दौरा, कहा- यहां के वीरों ने युद्ध भूमि में अपना बलिदान दिया
Rajnath Singh in Jodhpur: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर में आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। इस दौरान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था और हमने कर्म देखकर मारा।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया: राजनाथ सिंह
बता दें जोधपुर दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की, हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की ओर कई मिसाइल दागी दी थी। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
यहां के वीरों ने युद्ध भूमि में अपना बलिदान दिया: रक्षामंत्री
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ''इस वीर भूमि को नमन करता हूं। राजस्थान की धरा ने असंख्य शूरवीर और पराक्रमी सपूत दिए हैं। राजस्थान मान सम्मान के लिए सर्वस्व बलिदान कर देने वाली धरती है। यहां के वीरों ने युद्ध भूमि में अपना बलिदान दिया है। राजस्थान की वीर भूमि ने कभी पराधीनता स्वीकार नहीं की।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक निंबाराम, मंत्री जोगाराम पटेल सहित देश-प्रदेश के सांसद, विधायक, सैन्य और प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात, लालू यादव पर बोला जमकर हमला
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा...