• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Cyclone Shakti: चक्रवात ‘शक्ति’ से बना खतरा, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

अरब सागर में पिछले कुछ दिनों से चक्रवात शक्ति के चलते खूब उथल-पुथल मची हैं।
featured-img

Cyclone Shakti News: मानसून की बारिश अभी पूरी तरह थमी नहीं थी कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। बता दें अरब सागर में पिछले कुछ दिनों से चक्रवात शक्ति के चलते खूब उथल-पुथल मची हैं। अब इस चक्रवात तूफ़ान का असर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल सकता हैं। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चक्रवात ‘शक्ति’ आगे बढ़ रहा हैं, फिलहाल यह ओमान और पाकिस्तान के लिए खतरा बनता दिखाई दे रहा हैं। लेकिन इसका कुछ प्रभाव महाराष्ट्र और गुजरात में भी देखने को मिल सकता हैं।

गुजरात के कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चक्रवात शक्ति को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। हालांकि यह तूफ़ान सोमवार सुबह गुजरात की तरफ मुड़ने के साथ कमजोर ड़ने की संभावना जताई है। लेकिन इसके चलते गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और रविवार तक उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है।

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवात शक्ति का प्रभाव गुजरात के साथ महाराष्ट्र में भी देखने को मिल सकता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 7 अक्टूबर को महाराष्ट्र मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। कुछ जगहों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात शक्ति को देखते हुए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई हैं कि सोमवार सुबह से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।

बिहार में बारिश का कहर

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की। पिछले दो दिनों से बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही हैं। लेकिन इस बीच कई स्थानों पर वज्रपात होने से हालात बिगड़ गए। आंधी-तूफान और वज्रपात के चलते बिहार में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। अगले एक-दो दिन भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं।

ये भी पढ़ें:

देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज